Web  hindi.cri.cn
दूसरे दिन
2011-08-22 15:23:42
शीआन स्थित छिन राजवंश के पहले सम्राट के मकबरे की यात्रा

18 अगस्त 2011

प्रांतः 8:30 बजे होटल से निकलकर टैक्सी से हम लोग चीन के महान सम्राट के मकबरे पहुचे।यहां की खुदाई में चीन के प्रथम महान सम्राट के शासनकाल में तैयार सैनिकों और घोड़ों की मिट्टी मूर्तियां प्राप्त हुईं । यह पुराना स्थान काफी समय से हू ब हू सुरक्षित है। चीन के प्राचीन काल में छिन राजवंश के पहले महान सम्राट ने अपनी विशेष पहचान के लिये घोडों व सैनिकों की बेशुमार मूर्तियां बनवायी थीं। इन छै हजार घोड़ों एवं सैनिकों की मूर्तियां छिन राजवंश की शानदार मूर्ति कला का द्योतक हैं। इधर के वर्षों में शीआन के पर्यटन ब्यूरो ने इसी प्रकार की मूर्ति बनाने की भर-पूर कोशिश की ,परंतु पुनः इस प्रकार की मूर्ति नहीं बन पायी । इस की सुरक्षा एवं रखरखाव के लिये शीआन के पर्यटन ब्यूरो ने काफी ज्यादा धनराशि जुटायी । क्योंकि यहां पर छिन राजवंश के प्रथम राजा की समाधी को विश्व के सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया गया है।इस समाधी की चौड़ाई 62 मीटर है,जो उत्तर से पश्चिम की ओर है।छिन राजवंश के महान सम्राट की समाधि के संरक्षण के लिये शीआन पर्यटन ब्यूरो सांमजस्यपूर्ण सहअस्तित्व के विकास की अवधारणा पर कायम है।

शीआन शहर से समाधि की ओर जाने के लिये एक घंटे का समय लगता है। सम्राट की समाधि की चारों ओर बगीचे और फूल पौधे उगे हुए हैं,जो काफी सुंदर दिखाई देते हैं।बगीचे की चारों ओर की सड़के पक्की सीमेन्ट से बनी हुई हैं।इसमें छोटे छोटे टेकर से पर्यटकों को समाधि तक पहुंचाया जाता है। चारों ओर पानी के फूब्बारे सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं ।समाधि के बाहर अनेक दुकाने हैं,जिन में नाना प्रकार वाली कला कृतियां बेची जाती हैं।सच में शीआन शहर चीन के महान प्राचीन शहरों में से एक कहने लायक है। मुझे यहां का नज़ारा देखकर काफी आनंद मिला है । अब यह प्रसिद्ध क्षेत्र चीन के प्रमुख पर्यटन स्थलों की गिनती में आता है। प्रतिदिन हजारों लाखों पर्यटक इसी समाधि और मूर्तियों को देखने आते हैं।मुझे यह स्थान काफी प्रसंद आया।

हम लोग दोपहर का भोजन करने के बाद पुनः टैक्सी से 15 किलोमीटर से दूर गर्म चश्मा ह्वाछिंग तालाब देखने गए। थांग राजवंश के प्रसिद्ध राजा थांग श्वान चुंग द्वारा निर्मित यह गर्म चश्मा तालाब एक पहाड़ की तलहटी पर स्थित है,जहां का प्राकृतिक दृश्य जीता जागता सौंदर्य से परिपूर्ण है।यह गर्म चश्मा ह्वाछिंग तालाब तत्काल में थांग श्वान चुंग ने अपनी प्रिय रानी यांग क्वी फी के लिये विशेष रूप से बनाया था।

इस ह्वाछिंग तालाब क्षेत्र में राजा ग्रीष्म में गर्मियों से बचने और आराम करने आते थे।इस स्थल की चारों ओर झील और तालाब फैले हुए हैं।इस में थांग राजवंश के राजा थांग श्वान चुंग ने रानी यांग क्वी फी के लिये स्थापित स्नानघर सब से चर्चित है । आज तक भी वह रानी की प्रति राजा के प्यार की जीती जागती कहानी प्रस्तुत करता आया है। राजा और रानी की इस प्रेम कहानी पर पाई जूई और अन्य कवियों ने जो कई कविताएं लिखीं ,वे अभी भी बहुत लोकप्रिय हैं।

ह्वाछिंग तालाब क्षेत्र में पर्याप्त गर्म झरने प्राप्त हैं।इसके अलावा यहां पर काफी पुराने गर्म चस्मे तालाब उपलब्ध भी हैं। भवन के बाहर सफेद संगमरमर से तैयार रानी की एक सुंदर सी मूर्ति खड़ी हुई नजर आती है, इसे देखने के लिये काफी भीड़ लगी रहती है। सुंदर सुंदर तालाबों में रंग-बिरंगी मछलियां तैरती हुई दिखाई देती हैं ।राजा थांक श्वान चुंग ने अपनी रानी यांग क्वीफी के भाई ,भतिजे एवं अन्य संबंधियों को अपने राज्य का मंत्री नियुक्त किया था,जिससे उस का शासन ठीक से नहीं चल सका,कारण उनके सभी संबंधी शिक्षित नहीं थे। बाद में उनके सेना पति ने रानी यांग क्वीफी की हत्या करने का आदेश दिया । आज यह ह्वाछिंग तालाब स्थल युनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय धरोहर के रूप में घोषित हुआ है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040