18 अगस्त की सुबह भारतीय महिला टीम ने चीन के शनचन में समाप्त हुई 26वें विश्व समर यूनिवर्सियाड गेम्स में कनपाउंड तीरंदाजी टीम स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक जीता। इस तरह से भारत ने पहला पदक अपनी झोली में डाला।
पटियाला के पानजाबी यूनिवर्सिटी से आई कौर गगनदीप व सुनिटा रामि और अमृज़र के गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी से आई अंजलि कुमारी आदि तीन लड़कियों ने कांस्य पदक जीता, लेकिन वे व्यक्तियों स्पर्धा का पदक नहीं जीत पाए।
इस बार भारतीय टीम स्विमिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, टैनिस, बैडमिंटन, एटलिक्स आदि छह इवेंटों में भाग ले लेंगे। अभी तक सब लोगों ने अच्छी तरह प्रदर्शन किया है। 18 अगस्त को शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुआ है। 2007 के बैंकाक विश्व यूनिवर्सियाड गेम्स में महिला दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पानजाबी यूनिवर्सिटी के हरवीन सराओ 20 तारीख को अपना प्रदर्शन करेंगी।