यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों, संकल्पबद्ध होना और कड़ी मेहनत कर कठिन परिस्थितियों से बाहर आना और सफलता प्राप्त करना। और अपनी सफलता में दूसरों को अपना हिस्सा बनाना और उन्हें भी सफल बनाने में मदद करना। आज जहाँ हम केवल खुद के बारे में सोचते हैं, खुद के लिए जीते हैं। वहाँ आनंद कुमार जी जैसे मसीहा आज भी मौजूद है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ऐसे आश्चर्य की जो मिट्टी को सोना बना दे जैसी कहावत को सच साबित कर रहे हैं। पटना में बसे एक ऐसे निःस्वार्थ भारतीय की जो केवल किसी व्यक्ति की प्रतिभा को परख, बिना पैसे के एक जौहरी बन हीरे को तराशते हैं। अभावों के साए में पली प्रतिभाओं का आईआईटी में दाखिले का सपना पूरा करने वाला पटना का मशहूर कोचिंग संस्थान 'सुपर-30' के संस्थापक आनंद कुमार जी से आज हमें बात करने का मौका मिला तो चलिए जानते हैं जो विचार सुनहरे सपने की तरह लगते हैं उन्हें सच कर सारी दुनिया को सफल परिणाम दिखा कर अचंभित कर देने वाले आनंद कुमार जी का हम स्वागत करते हैं।
बातचीत........................................................................
श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।
तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार