यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। नमस्ते श्रोता दोस्तो, मैं हेमा कृपलानी इस सप्ताह हाज़िर हूँ, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम के साथ। दोस्तो, हर समाज के चहुंमुखी विकास में शिक्षा की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है यह तो हम जानते ही हैं,तो आज हम आपको दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत के रुप में उभर कर सामने आने वाले चीन में शिक्षा की स्थिति कैसी है। इस बारे में जानने का प्रयास करते हैं। तो आएं, चीन में शिक्षा पद्धती के बारे में कुछ जानकारी हासिल करें। लेकिन इस से पहले यह देखें कि चीन में शिक्षा का व्यापक परिदृश्य कैसा है। आइए आपकी मुलाकात करवाते हैं पेइचिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई अध्ययन विभाग के प्रमुख जियांग जिंकुइयी जी से और चीन के एजयुकेशन सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
बातचीत........................................................................
श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।
तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार