दोस्तो, पिछली शताब्दी के 7वें दशक के अंत से 8वें दशक की शुरूआत तक खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक यह आनंद गीत चीन में बहुत लोकप्रिय रहा। इस गीत में खुशी व आशा की भावना से निर्माण करने के वर्षों को समोया गया है। इस बार के कार्यक्रम में हम आपको इस गीत का परिचय देंगे।
पिछली शताब्दी के 7वें दशक के अंत में चीन के मशहूर संगीतकार शी क्वांग नान व हान च्वो ने खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत लिखा और संगीतबद्ध किया। उस समय चीन के सुधार व खुलेपन की नीति अभी-अभी लागू की गई थी। रणनीति के क्षेत्र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के श्री तंग श्याओ पिंग के केंद्र वाले नेतृ्त्व दल का गठन होने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में सुधार व खुलेपन की नीति लागू की गई थी, समुद्रतटीय शहरों को खोल कर आर्थिक विकास को आगे बढाया गया, रक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय में शिक्षा पाने की परीक्षा की बहाली की गई, जिससे लोग चीन के भविष्य के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हुए। दक्षिण चीन से उत्तर चीन तक नेताओं से आम लोगों तक विभिन्न उद्योगों के लोगों ने खुशी से जुलूस निकाला। विभिन्न कंपनियों के भोजनालयों ने भोज व खुशबूदार शराब तैयार करके इसे मनाया। गीत के बोल लिखने वाले हान वेई ने खुशबूदार शराब के गिलास टकरा कर खुशी व्यक्त की। संगीतकार शी क्वांग नान शराब नहीं पीते हैं, लेकिन उन्होंने श्री हान वेई के इस गीत के बोल पाने के बाद तुरंत संगीत की रचना की। कुछेक दिनों में उन्होंने खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत संगीतबद्ध कर दिया था।
गीत के बोल हैं-- शराब की खुशबू गीत के साथ लोगों को आकर्षित करती है, मेरे दोस्त कृप्या तुम एक गलास शराब पीओ। अगस्त में मिलने वाली सफलता हम कभी नहीं भूलेंगे, कप में शराब के साथ हमारे खुशी के आंसू भी हैं। यह शराब खुशबूदार है,शराब का दौर चल रहा है। हाथों में शराब के गलास ले कर हम पेइचिंग की दिशा में देखते हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमारे देश का सुन्दर भविष्य दिखाती है। हर व्यक्ति के दिल में आगे बढने का विश्वास है। आज हम सफलता की शराब पीते हैं, कल हम अच्छी तरह काम कर सकते हैं। चार आधुनिकीकरण पर अमल करने के लिए हम पूरी कोशिश करना चाहते हैं। वांछित को प्राप्त करके हम जरूर एक बार फिर शराब पिएंगे।
खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत की लय भावनापूर्ण है और इस की शैली सिंचांग वेवुर स्वायत प्रदेश की शैली है। इस गीत की जातीय विशेषता है, कि लोग इसे सुनने के बाद बहुत उत्तेजित हो जाते हैं और जोश से भर जाते हैं।
इस गीत की रचना करने के बाद विदेशी नेताओं के लिए चीनी राज्य परिषद द्वारा आयोजित किए गए एक भोज में चीन के मशहूर गायक शी क्वांग शी ने पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में यह गीत गाया, चीनी व विदेशी नेताओं व सभी कर्मचारियों की उन की तारीफ की। वर्ष 1979 में चीन के राष्ट्रीय टी.वी यानी सी.सी.टी.वी पर आयोजित वसंत त्योहार के पहले मिलन समारोह में भी गायक ली क्वांग शी ने यह गीत गाया था। दूसरे दिन यह गीत पूरे चीन में मशहूर हो गया । गायक ली क्वांग शी को देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 1 लाख 60 हजार पत्र मिले। इस गीत की 10 लाख सी.डी तुरंत ही बिक गईं। उस समय यह असंभव था।
खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत एक युग की प्रशंसा का गीत बन गया, जिसमें एक युग में चीनी लोगों की खुशी व सपनों को संगीतबद्ध किया गया है। वर्ष 1978 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में पार्टी के कार्य के महत्व व पूरे देश की जनता के ध्यान को समाजवादी आधुनिकीकरण के निर्माण में स्थानांतरित करने का रणनीतिक निर्णय लिया गया और सुधार व खुलेपन की नीति लागू करने का फैसला भी किया गया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने देश की जनता का नेतृत्व करते हुए समाजवादी आधुनिकीकरण के निर्माण के ठीक रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया। गीत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व की प्रशंसा भी की गई है।
दोस्तो, अब आप सपनों की यात्रा नामक संगीत दल द्वारा गाया गया खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत सुन रहे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन के बाद लोगों के विचारों की मुक्ति हुई, अर्थतंत्र का तेज विकास शुरू हुआ । इस समय चीन के भाग्य में अत्यन्त महत्वपूर्ण मोड़ आ रहा था। लोग देश के भविष्य के प्रति बड़े आश्वस्त थे। गीत में चार आधुनिकीकरण सूत्र पेश किए गए हैं, जिसका मतलब है उद्योग, कृषि, रक्षा व विज्ञान तथा तकनीक का आधुनिकीकरण। वर्ष 1954 में नए चीन की पहली चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में पहली बार चार आधुनिकीकरण के विकास का लक्ष्य पेश किया गया था। वर्ष 1956 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे पार्टी के संविधान में शामिल किया। वर्ष 1978 के शुरू में सुधार व खुलेपन की नीति से लोगों में चार आधुनिकीकरण के सूत्रों पर अमल करने की शक्ति पैदा हुई।
30 साल बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में देश के अर्थतंत्र का बड़ा विकास हुआ, लोगों का जीवन स्तर उन्नत हुआ। चार आधुनिकीकरण का लक्ष्य धीरे-धीरे साकार किया गया । आज लोग एक बार फिर खुशबूदार शराब पीओ शीर्षक गीत गाते समय सुखी जीवन की प्रशंसा करते हैं।