नई दिल्ली में स्थित हमारे संवाददाता हू मीन ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चीनी भाषा केंद्र के प्रोफेसर प्रियादर्सी मुखर्जी से बातचीत की। ये प्रोफेसर जनन्यू में चीनी साहित्य के अनुसंधान के संदर्भ में सब से सुप्रसिद्ध माने जाते हैं। उन्होंने अपने बयान में सामाजिक जीवन में साहित्य का पात्र, चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के बारे में खूब जानकारियां दी है। सुनिये उन का यही बयानः