चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विकास इतिहास के बारे में अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी 6 व 7 जून को पेइचिंग में हुई। इसमें मौजूद विदेशी विद्वानों ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के बाद पिछले 90 सालों में उसने चीन के विकास में अहम योगदान दिया है, इसके साथ ही चीन के विकास में प्राप्त अनुभव विश्व के विकास में सक्रिय योगदान दे सकेंगे।
संगोष्ठी में सिंगापुर के पूर्वी एशिया अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख तङ यङनान ने सीआरआई के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन के विकास में भारी योगदान दिया है. इसके चलते अर्थव्यवस्था विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंची, चीन के विकास से विश्व को और अधिक मौके मिलेंगे।
उन्होंने कहा, वर्तमान में चीन की जीडीपी विश्व में दूसरे नंबर पर है, अतीत में विश्व ने चीन को मौका दिया था, चीन ने अन्तरराष्ट्रीय मौकों का लाभ उठाकर अपने विकास को तेज किया, अब चीन विश्व का दूसरा बड़ा आर्थिक देश बन चुका है, वह विश्व को अधिक मौके देगा। चीन के अनुभव सीखने के काबिले हैं, उसे सृजन करने की जरूरत है, चीन के अच्छे सृजन के अनुभव और विकास का फार्मूला दुनिया के विकास में अपना योगदान देगा।
विकास के साथ साथ उत्पन्न हुई विभिन्न मांगों पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सामाजिक प्रबंध को बेहतर व मजबूत करने के नए तरीके ईजाद किए, उसकी प्रशंसा करते हुए तङ ने अपने सुझाव भी पेश किए । वहीं अधिकांश चीनियों को विकास की उपलब्धियों से लाभान्वित करने में स्थानीय सुधार को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया।