चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा आयोजित "डिस्कवर चाइना" शीर्षक कार्यक्रम दो जून को पेइचिंग में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य देशी विदेशी पत्रकारों की नज़र में एक बार फिर विश्व को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से अवगत कराकर चीनी समाज के विकास व परिवर्तन की कवरेज करना है।
एक महीने तक चलने वाली गतिविधि के दौरान देशी-विदेशी संवाददाता शांगहाई, च्च्यांग, च्यांगशी, क्वेइचो, स्छ्वान और शान्नशी आदि प्रांतों व केंद्र शासित शहरों का दौरा करेंगे, जहां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का महत्वपूर्ण इतिहास दर्ज है।
शुरूआति रस्म में सीआरआई के महा निदेशक वांग कङन्यान ने कहा कि मौजूदा गतिविधि में पत्रकार तथ्यों की रिपोर्ट करेंगे और विदेशियों की नज़र में चीन का परिचय दिया जाएगा। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के लिए एक उपहार होगा, जो पार्टी के विदेशी सूचना प्रसारण प्रणाली की संपूर्णता के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगी।
(ललिता)