श्री राजेंद्र शर्मा
दिल्ली में प्रसिद्ध पत्रकार
पिछले दो माह में भारत में पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, आसाम व पांडीचेरी में चुनाव हुए जिस में सत्ताधारी दलों को हार का सामना करना पड़ा है वहीं कांग्रेस ने केंद्र में भ्रष्टाचार के अनेक घोटालों में घिरे होने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। इन चुनावों को छोटे आम चुनाव के रुप में भी देखा जा रहा है। पच्छिमी बंगाल में वामपथी सरकार लगातार 34 साल तक सत्ता में रहने के बाद इस बार विपक्ष में बैठगी। इन चुनावों का भारतीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा और ये चुनाव जनता की आकांक्षाओं को किस रुप में अभिव्यक्त करते हैं, इस बारे में हम ने दिल्ली में प्रसिद्ध पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा जी के विचार जानने के लिये उन से बात की।