Web  hindi.cri.cn
11-05-24
2011-05-26 10:52:05

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तों, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। कुछ दिन पहले दुनिया भर के मीडिया में ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी की चर्चा हो रही थी। प्राय: सभी समाजों में विवाह एक तरह की वचनबद्धता ही है। स्त्री-पुरुष कुछ संकल्पों के बंधन में बंधते हैं। निर्धारित विधि-विधान के द्वारा वर और वधू विवाह सूत्र में बंधते हैं। चर्च के पादरी हो, पंडित, मौलवी या हो पाठी उन दोनों को एक-दूसरे के जीवन में सकारात्मक भूमिका निभाने की शपथ लेने को कहते हैं। प्राय: सभी समाजों में 'विवाह' स्त्री और पुरुष के जीवन में महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी संस्कार है। विवाह की व्याख्या ऊपर उठाना, योग देना, ग्रहण करना, धारण करना आदि के अर्थ में की गई है। दांपत्य जीवन त्याग और समर्पण की भावना पर आधारित है। दो व्यक्तियों के इस शारीरिक और मानसिक एकीकरण के लिए किसी भी समाज की विवाह पद्धति में बहुत सारे विधि-विधान होते हैं। आदर्श दांपत्य जीवन के लिए पति-पत्नी में सखा भाव अनिवार्य है। तो ऐसा क्या हो जाता है या क्यों होता है या क्या कमी रह जाती है जो संबंधों में दरारें आने लगती हैं। अगर हम यहाँ चीन की बात करें तो कुछ दिन पहले समाचार पत्र में एक खबर पढ़ी कि यहाँ तलाक लेने वालों की संख्या में तेज़ी से इजाफा आ रहा है। 2010 में 19 लाख 60 हज़ार लोगों ने तलाक लेने के लिए आवेदन दिया। इतनी बढ़ी संख्या सुन कर डर लगता है कि ऐसा क्या हो रहा कि परिवार टूटने की कगार पर आ खड़े हुए हैं। चलिए, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमने अपने कार्यक्रम में हमारे अपने हिन्दी विभाग से सपना जी को आमंत्रित किया है। आइए उनसे कुछ सवाल पूछे।

बातचीत.......................................................................

श्रोताओ, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें,या फोन पर बताएँ ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन, पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओं, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040