2011 शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले का उद्घाटन समारोह 28 अप्रैल की सुबह आयोजित हुआ। शीआन के मेयर छन पाओ कन ने इसकी अध्यक्षता की।
बताया जाता है कि शानशी प्रांत के प्रधान चाओ ल ची, 2011 शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले के अध्यक्ष व राजकीय वन ब्यूरो के प्रधान च्या ची पांग, चीनी व्यापार संवर्धन एसोसिएशन के अध्यक्ष वान ची फेई, चीनी फूल संघ के अध्यक्ष च्यांग चे ह्वी और शीआन शहर के प्रधान सुन छिंग युन उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।
वर्तमान मेले का विषय है शहर व प्रकृति का सामंजस्यपूर्ण अस्तित्व। मेले के उद्यान में फूल व पौधे जैसे प्राकृतिक दृश्य से शानशी प्रांत व शीआन शहर की ऐतिहासिक संस्कृति, क्षेत्रीय विशेषता और कम कार्बन-उत्सर्जन व पर्यावरण संरक्षण की विचारधारा प्रतिबिंबित हो रही है। इससे मानव व प्रकृति, शहर व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण विकास का पता चलता है।
गौरतलब है कि 2011 शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेला पेइचिंग ओलंपिक व शांगहाई विश्व मेले के बाद चीन में आयोजित होने वाला एक और अहम अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह मेला 28 अप्रैल से 22 अक्तूबर तक चलेगा।
(ललिता)