स्छवान चीन का पाँचवां सबसे बड़ा प्रांत है। इस प्रांत का कुल क्षेत्रफल 48लाख पचास हजाह वर्गकिलोमीटर है। यहाँ की जनसंख्या 88 करोड़ है जोकि समुचे चीन की जनसंख्या का 22.3 प्रतिशत और चीन का चौथा सबसे बड़ा और पश्चिमी चीन का सबसे बड़ा प्रांत है। स्छवान चीन का बहुल जातिय प्रदेश है, जहाँ पर हान जाति के अलावा तिब्बती, मियाओ, ह्नी, मान आदी जातियों के लोग निवास करते हैं।