Web  hindi.cri.cn
दिनांक 2011-4-22
2011-04-24 17:07:43

आज हमलोग 7 बजे सुबह का नाश्ता समाप्त करने के बाद सभी लोग सान छिंग पहाड़ के लिेए रवाना हुए। आपको बता दें कि सान छिंग शान या पहाड़ ताओ धर्म के साथ गहरा संबंध है। क्या आपको पता है कि इसे सान छिंग शान क्यों कहते हैं। सान का मतलब होता है तीन, और छिंग का अर्थ पवित्र और शान का अर्थ है पहाड़। सान छिंग शान यानि कि तीन देवता इस पहाड़ पर ताओ धर्म के बारे में विचार विमर्श किए थे इसिलिए इस पहाड़ का नाम सान छिंग पहाड़ पड़ गया।

आज मौसम ने भी हमलोगों के साथ बेईमानी किया, क्योंकि सुबह से ही बारिश हो रही थी और पहाड़ों के उपर बादल बहुत मोटा था जिसका कारण हमलोग साफ तरिके से सान छिंग पहाड़ को नहीं देख सके। लेकिन आप कह सकते हैं कि मेरा सौभाग्य अच्छा था जिसके कारण लगभग दिन के ग्यारह बजे सूर्य भगवान ने अपना कृपा दिखाया और मैं बहुत सारे पर्वतों की चोटियों का फोटो लेने मे समर्थ हुआ। बहुत सारे लोग पहले ही निचे जा चुके थे जिसके कारण वे लोग इस अभूतपूर्व दृश्य़ से वंचित रह गये। यहाँ पर मैं विशेष रूप से श्रीमान् वांग पिन का धन्यवाद देना चाहूंगा, अगर वे नहीं होते तो मैं इस अद्वितीय पहाड़ का फोटो नहीं ले पाता। श्रीमान् वांग पिन चिंयांग शी प्रांत के पर्यटन विभाग के उपनिदेशक हैं उन्हीं की कृपा से मैं सान छिंग पर्वत के विभिन्न चोटियों का फोटो लेने में सफल हुआ। मेरे कई विदेशी मित्रों ने मुझसे इस फोटो की माँग कि, लेकिन जब मैनें कहा कि एक फोटो का एक सौ युवान लगेगा तो वे तुरंत अपनी बात से मुकर गये। चलिए मैं फिर भी सफल रहा। यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि श्रीमान् वांगपिन इस जगह पर पहले भी काम कर चुके हैं इसलिए इस जगह के प्रति उनका एक प्रेम भी है जिसके कारण उन्होनें मुझे इस जगह के बारे में गहराई से जानकारी दिया और मुझे इसे जगह को जानने में भी मदद किया।

यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि वो मेरे साथ दुबारा पर्वत पर चढाई कर मुझे एक पहाड़ के बारे में बताए जिसका नाम परी पहाड़ है। यहाँ आपको बताना चाहेंगे कि इस पहाड़ का रूप एक परी की तरह है इसलिए इसका नाम परी पहाड़ है। जब हमलोग इस पहाड़ से निचे उतर गये थे तभी भगवान से संयोग से धूप निकल आया और श्रीमान् वांग पिन जी मेरे साथ दौड़कर फिर से उपर आये जिससे मैं भी इसका फोटो खिंचने में सफल हुआ। आपको बता दें कि आज मौसम खराब होने की वजह से यानि आकाश में बादल होने के कारण हमलोग सान छिंग पहाड़ का लुत्फ नहीं उठा पाये लेकिन इस मौसम का भी अपना अलग मजा है। और हमने इस मौसम में भी भरपूर मजा लिया।

जब हमलोग निचे उतर रहे थे तो हमलोगों ने दोपहर का खाना वहीं के एक पहाड़ की चोटी पर खाया। वहाँ पर हमलोगों को सान छिंग क्षेत्र का स्थानीय व्यंजन खिलाया गया, जिससे मैं और मेरे साथियों ने बहुत ही प्रेम के साथ खाया। मुझे इस क्षेत्र का मछली बहुत पसंद आया। मैं फिर से दुबारा मछली लेना चाहता था लेकिन इस बार उस भोजनालय में बहुत लोग थे इसलिए मैनें अपना विचार त्याग दिया। मैं यहाँ पर आपको फिर से कहना चाहूँगा कि चीन के लोग सचमुच में बहुत ही आवभगत प्रिय हैं। मैं एक बार फिर से कहना चाहूंगा कि अगर आप लोगों को चीन आने का मौका मिले तो एक बार अवश्य ही चियांग शी प्रांत का दौरा करें। इस प्रांत का दौरा करने के बाद आप अपने घर को भी भूल जाएंगे। यहाँ का वातावरण जितना मधुर है उतना ही यहाँ के लोग भी प्यारे हैं। इसलिए आप निश्चित ही कुछ समय के लिए अपने घर को भूल जाएंगे। इन लोगों के आवभगत से आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप चीन में हैं। आपको लगेगा कि आप अपने देश से कभी अलग ही नहीं हुए हैं। इसलिए मेरी आशा है कि आपलोग अगर चीन का भ्रमण करें तो इस जगह यानि चियांग शी प्रांत का अवश्य दौरा करें।

हमलोगों ने सान छिंग पर्वत का दौरा करने के बाद वु युवान काउंटी के लिए प्रस्थान किया। वू युवान काउंटी विश्व में अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। मेरा मानना है कि अगर आप वु युवान काउंटी के गाँव का भ्रमण कर लिए तो फिर आप दुनिया मे किसी भी गाँव का दौरा करना पसंद नहीं करेंगे। आपको लग रहा होगा कि मैं झूठ बोल रहा हूं लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह गाँव न केवल अपने पारिस्थितिकी संरचना के लिए बल्कि अपने परंपरागत सभ्यता और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। अगर आपको नदी, पहाड़, और हरे-भरे खेत का मैदान देखना है तो बेशक आप वु युवान गाँव आ सकते हैं। यहाँ पर मैं आपको एक कविता सुनाना चाहूँगा—सखे वह कहो कौन सा गाँव जो सब गाँवो का सिरमौर, वह गाँव सिर्फ और सिर्फ वु युवान ही हो सकता है।

अभी तक हमने इस गाँव का भ्रमण नहीं किया है, लेकिन कल आपको इस गाँव के बारे में जरूर बतायेंगे फिर आपको भी विश्वास हो जाएगा कि यह गाँव वास्तव में इतना सुंदर है कि आप किसी दूसरे गाँव की कलप्ना नहीं कर सकते हैं।

आज के लिए बस इतना ही। कल हम फिर मिलेंगे। तब तक के लिए शुभ रात्री। धन्यवाद।।।।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040