चीन सरकार की नीति के आधार पर भूकंप के बाद पुर्ननिर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के जरिए स्छ्वान प्रांत के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में 99.9 प्रतिशत परिवारों में कम से कम एक आदमी काम करता है।
भूकंप आने के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद के विभिन्न विभागों के समर्थन के जरिए स्छ्वान प्रांत सरकार ने भूकंप के बाद पुर्ननिर्माण के लिए सिलसिलेवार रोजगार व सामाजिक प्रतिभूति के बारे में विशेष नीतियां निर्धारित की हैं, और भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में 1 अरब 70 करोड़ य्वान का अनुदान दिया है।