पिछले साल 29 अप्रैल को कूआंगयुआन शहर के जीआनक काउंटी में जीआनमनकुआन के पुनर्निमाण के समापन समारोह के साथ-साथ वर्ष 2010 प्राचीन स्छवान रोड व जीआनमनकुआन संस्कृति और पर्यटन महोत्सव आयोजित हुआ।
जीआनमनकुआन चीन की राष्ट्रीय प्रमुख सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण इकाई है। वनछ्वान भूकंप में इस इकाई को भारी नुकसान पहुंचा। इसका प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 29 करोड़ युआन तक पहुंचा। जीआनमनकुआन का पुनर्निर्माण का काम सरकार ने चीन के तीन राज्यों वाले प्राचीन सछवान रोड व अजेय दर्रे के नाम पर शुरू किया। चौदह महीनों में 40 करोड़ से अधिक निवेश के बाद जीआनमनकुआन के मुख्य भाग का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
हैया