चीन के स्छ्वान प्रांत के आबा क्षेत्र के वनछ्वान काउंटी के शूईमो नगर व माओ काउंटी के पिंगटोऊ गांव आदि जगहों में तिब्बी व छांग जाति रही रिवाज़ की ग्रामीण इमारतों की निर्माण किया गया है।
वेंचुआन भुकंप के बाद 2 सालों में समकक्ष समर्थन शहरों की सहायता से यहां के लोग सुंदर व विशाल ग्रामीण इमारतों में रह रहे हैं। आबा क्षेत्र में जियुझागु व ह्युआनलोंग आदि स्थल विश्व प्रसिद्ध आकर्षण रखते हैं। भूकंप आने से पहले प्रतिदिन देश-विदेश से हज़ारों यात्री आबा की यात्रा करते थे। वर्तमान में तिब्बी व छांग जाति के प्राचीन गांव को यहां के पर्यटन आकर्षण का नया प्रतिनिधि माना जाता है, जिसने दुनिया के सभी लोगों को अपनी ओर खींचा है।
हैया