प्रोफेसर सलिल मिश्रा
दक्षिण एशिया में बंगलादेश,श्रीलंका व भारत में संयुक्त रूप से आयोजित हो रहा क्रिकेट विश्व कप 18 तारीख को बंगलादेश में धूमधाम से उद्धाटित हुआ। अभी तक भारत, बंगलादेश, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्युजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका अपने आरंभिक मैच जीत चुके हैं, पिछले सप्ताह भारत और इंग्लैंड में हुआ रोमांचकारी मैच दोनों तरफ से 338 रन बना कर बराबर रहा। दक्षिण एशिया में विश्व क्रिकेट का रोमांच उसी तरह का है जैसे युरोप में फुटबाल विश्व कप का होता है। लगभग हर क्रिकेट प्रेमी का सारा ध्यान विश्व कप पर ही केंद्रित है।
यह बात तो तय है कि सभी क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने देश की टीम को जीतना देखना चाहते हैं। लेकिन अगर हम जरा जीत हार की इन भावनाओं से हट कर विचार करें कि क्रिकेट क्या सिर्फ एक खेल मात्र है या इसके कुछ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलू भी हैं। यह जानने के लिये हम ने भारत के दिल्ली में प्रोफेसर सलिल मिश्रा जो स्वयं एक क्रिकेट प्रेमी हैं से बात की, वे उन्होंने क्रिकेट के खेल के अलावा अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से विचार करते हुए बताया।