अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप के दूसरे क्वार्टरफाईनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर घर का रास्ता दिखा दिया है।
जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा था जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करेगी। कल के मैच में ठीक वही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत भी काफी अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी रही। वाटसन 25 रन के निजी स्कोर पर अश्विन के द्वारा पैवेलियन भेजे गए। टीम की तरफ से कप्तान रिकी पोंटिग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। रिकी पोंटिग अश्विन के गेंद पर जहीर खान के द्वारा लपके गए। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा।
261 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय बल्लेबाज ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के ओपनर सचिन और सहवाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। सहवाग 15 रन के निजी स्कोर वाटसन की गेंद पर माइकल हसी के द्वारा लपके गए। उसके बाद सचिन ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम को मजबूत आधार प्रदान किया। सचिन ने शानदार 7 चौके की मदद से 53 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए गंभीर ने कोहली के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी किया। कोहली हसी के गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए।
युवराज सिंह और गौतम गंभीर की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दोनों के बीच तालमेल ठीक नहीं होने के कारण गंभीर को रन आउट होना पड़ा। गंभीर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रन आउट हो गए। गंभीर ने गंभीर परिस्थिति में टीम इंडिया को मजबूत आधार दिया।
गंभीर के बाद रैना युवराज का साथ देने आए और अपने खेल से उन्होनें साबित कर दिया कि धोनी ने उन्हें पठान के जगह क्यों चुना। रैना ने बड़े ही सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर मे एक-एक रन जोड़ते रहे। वहीं युवराज सिंह ने भी रैना का बखूबी साथ निभाया और युवराज और रैना की जोड़ी ने भारतीय टीम को सेमीफाईनल में भेज दिया। युवराज सिंह ने एक बार फिर से टीम इंडिया को संकट से निकालकर जीत के दहलीज तक पहुँचाया। युवराज ने 8 चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। युवराज को इस विश्व कप सीरीज में तीसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।
इस जीत के साथ जहाँ ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गयी है वहीं टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ होगा। कहा जाता है कि विश्व कप के मैच में जबतक भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होता है तब तक मैच को अधूरा ही समझा जाता है। अगला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक होगा।