श्री मा च्या ली भारतीय मामलात के मशहूर चीनी विशेषज्ञ हैं। वे तीस वर्षों से ज्यादा समय से भारत के अध्ययन में संलग्न हैं।साथ ही उन्होंने बीस बार से अधिक भारत की यात्रा की है।इसलिये भारत के बारे में उनकी जानकारी काफी परिपक्व है।
10 मार्च को प्रोफेसर मा च्या ली की नयी किताब "उभरता हुआ भारत" का विमोचन पेइचिंग में स्थित भारतीय दूतावास के संस्कृति विभाग में आयोजित हुआ। भारतीय दूतावास के वर्तमान राजदूत डॉ. एस.जयशंकर समेत कई अन्य जाने-माने विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री मा च्या ली को बधाई दिया।