Web  hindi.cri.cn
भारत ने वेस्टइंडिज को 80 रनों से हराया
2011-03-21 15:32:26

एक तरफ देश जहाँ होली के रंग में रंगा था वहीं दूसरी तरफ धोनी की टीम भी अपने ही रंग में रंगे हुए नजर आ रहे थे। कल क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में भारत ने युवराज सिंह की घमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत वेस्टइंडिज को 80 रनों से हराया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडिज के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन 2 रन बनाकर ही आउट हो गए लेकिन युवराज सिंह ने पारी को संभालते हुए 123 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 113 रन बनाए। विराट कोहली ने भी युवी का बखूबी साथ निभाते हुए धैर्य के साथ ब्ल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 5 चौके की मदद से 59 रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद हालांकि सभी बल्लेबाजों ने सस्ते में ही अपना विकेट गवाँ दिया लेकिन युवराज पहले ही टीम को अच्छे स्थिति में पहुँचा चुके थे।

वेस्टइंडिज की टीम ने 269 रनों के जबाव में सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अश्विन ने एडवर्डस को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर वेस्टइंडिज को पहला झटका दिया। वेस्टइंडिज के लिए 269 रनों का टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं था इसलिए भारतीय गेंदबाजों के उपर सारा दारोमदार था। कल के मैच में गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाते हुए विपक्षी टीम के खिलाडियों को विकेट पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया।

भारत को दूसरा विकेट हरभजन ने ब्रावो के रूप में दिलवाया। ब्रावो 22 रनों के निजी स्कोर पर रैना के हाथों लपके गए। जब वेस्टइंडिज की टीम स्मिथ और सरवन के रूप में एक मजबूत साझेदारी की तरफ बढ रही थी तभी जहीर खान ने स्मिथ को 81 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 81 रन बनाए। स्मिथ के आउट होते ही वेस्टइंडिज की पूरी टीम भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दिए। और भारत ने यह मैच 80 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।

युवराज सिंह को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040