वर्ष 1971 में 10 से 17 अप्रैल तक अमेरिकी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष ग्राहम स्टीनहुवन के नेतृत्व में अमेरिकी टेबल टेनिस प्रतिनिधिमंडल ने निमंत्रण पर चीन की यात्रा की। नये चीन की स्थापना के बाद यह ऐसा पहला अमेरिकी संगठन है, जिसने चीन की यात्रा की थी।
अमेरिकी टेबल टेनिस प्रतिनिधिमंडल की इस चीन यात्रा से चीन व अमेरिका के बीच आवाजाही का द्वार पुनः खुला है और चीन-अमेरिका संबंधों के विकास की एक अच्छी शुरुआत बनायी गयी है, जिसे प्योंग पांग (टेबल टेनिस) राजनय बताया गया है। (मीनू)