Web  hindi.cri.cn
10-11-25
2010-11-25 16:21:13

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। आज का कार्यक्रम शुरू करने से पहले मैं सभी श्रोताओं को एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद, कहना चाहती हूँ कि आपको न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम अच्छा लग रहा है। विशेषकर माधव शर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तो, जैसा कि मैं मानती हूँ, तारीफें हौसला बढ़ा देती हैं, इस तरह आप हमें अपने सुझाव और तारीफें भेजते रहें, ताकि सब के लिए न्यूशिंग स्पेशल का यह सफर और भी सुहावना हो जाएँ। चलिए, आज का कार्यक्रम शुरू करते हैं।

कुछ दिन पहले चीनी समाचार पत्र में एक लेख छपा था।

अधिक स्थानीय माता पिता बेटियाँ चाहते हैं। तो, मेरी उत्सुकता बढ़ी और मैं इसे पढ़ने बैठ गई, फिर लगा कि हमारे श्रोताओं को भी इसके बारे में जानना चाहिए, तो सुनिए.........................................

जिस तरह से बीजिंग में अचल संपत्ति की कीमतें आकाश छू रही हैं,इससे जाहिर है कि अधिक चीनी शादी-शुदा जोड़े इसी में समझदारी मानते हैं कि उन्हें लड़के के बदले एक लड़की पैदा हो।

एक देश जहाँ एक परिवार में एक ही बच्चा पैदा किया जाता है वहाँ परंपरागत रूप से माता-पिता बेटे की इच्छा रखते हैं मगर वहीं, एक अनौपचारिक परंपरा है कि जब वह शादी करने को तैयार हो जाता है तब बेटे को एक मकान खरीद कर देना पड़ता है।ऐसा कोई भी दबाव बेटियों के लिए नहीं है। यही कारण है कि बीजिंग में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक पति और पत्नी के एक जोड़े ने इस महीने अंतर प्रेस सेवा से कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनके यहाँ एक लड़की का जन्म हो।

उनकी पत्नी ने समाचार एजेंसी से कहा " बीजिंग और शंघाई जैसे बड़े शहरों में एक लड़के को पालना-बढ़ाना बहुत महंगा है। हमें कम से कम एक मकान खरीदकर उसे विवाह के समय देना पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उनके कई दोस्त बेटियों के पैदा होने की उम्मीद कर रहे हैं।

लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स ने इसी प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए ऐसा लिखा है कि अचल संपत्ति की उच्च कीमतों को मद्देनज़र रखते हुए लोगों के विचार में बदलाव आ रहा है। शंघाई की एक महिला ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि चीनी परंपरा के अनुसार उन्हें अपने बेटे के लिए एक महंगा अपार्टमेंट खरीदना होगा, बेटे की शादी के लिए भी बहुत भुगतान करना होगा, जो हम नहीं खरीद सकते हैं – इसलिए मैं भी एक बेटी चाहती हूँ।

अमेरिका से यदि तुलना करें तो, बेटियों के सभी माता पिता ने परंपरागत रूप से शादी का अधिकांश भुगतान किया है। बेटे या बेटी के लिए शादी के उपहार के रूप में एक घर खरीदना उनके लिए एक अजीब व अनोखी शर्त के समान है।

आमतौर पर बेटे को कभी-न-कभी अपने दादा-दादी का पुराना घर वारिस के रुप में मिल जाता है, लेकिन तब तक अधिकतर जोड़े अपना घर खरीद लेते हैं। चीन की परंपराओं को यदि देखा जाए तो, एक चीनी बेटी के माता पिता, एक अमरीकी बेटे के माता पिता से अधिक भाग्यशाली हुए।

जो भी कारण हों - - जोड़ों द्वारा बेटी के लिए बढ़ती इच्छा अगर एक असली प्रवृत्ति है, जो चीन में आगामी जनसंख्या गणना के परिणाम में परिलक्षित होने की संभावना है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल चीन में पुरुष महिला के जन्म अंतराल में थोड़ा नीचे की ओर प्रवृत्ति भी देखी गई है।

राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग के अनुसार, अब यह अंतर देखने में आया है कि हर 100 लड़कियों के पीछे 119.45 लड़कों का जन्म होता है जो की 1.11 पोइंट नीचे आया है।

बीजिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त युवा माता पिता के साथ, लैंगिक अंतर पहले से ही सीमित हो गया है।अब हर 100 महिलाओं के पीछे 104 पुरुषों हैं। इस सप्ताह, समाचारपत्र `चीन दैनिक` बीजिंग सांख्यिकी ब्यूरो का हवाला देते हुए, नई जनगणना के तहत पुरुष- महिला जन्म अनुपात का एक सतत संकुचन दिखा सकता है।

बीजिंग में एक महिला ने अंतर प्रेस सेवा से अपने साक्षात्कार में कहा।

बीजिंग जैसे आधुनिक शहरों में ग्रामीण परिवार की तरह खेती-बाड़ी के काम को आगे बढ़ाने के लिए बेटे के लिए इच्छुक होना जैसी पुरानी मान्यताओं का अब कोई ज्यादा मतलब नहीं रह गया है, खासकर तब जब शहरों में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में बेहतर कॅरिअर के मौके मिल रहे हैं, परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन करके, अच्छे अंक- स्कोर कर रही हैं। आज बेटियाँ भी बेटों की तरह अपने जीवन में सफल होने में सक्षम हैं, परिवार के कारोबार का वारिस बन उसे आगे बढ़ाने में और माता पिता की बढ़ती उम्र में उनका ख्याल रखने में बेटों से किसी लिहाज से कम नहीं।

यह चीन की सबसे शिक्षित पीढ़ी है, इसलिए आज शिक्षित पीढ़ी के किसी भी सदस्य से यदि आप पूछेंगे तो आपको यही बताएँगे।

लेकिन जब माता पिता की देखभाल करने की बात आती है जब वे बूढ़े हो जाएँगे, तो क्यों चीन में माता पिता सोचते हैं कि एक बेटा ही उन की बेहतर देखभाल कर सकता है? इसका जवाब है....औसतन अभी भी चीन में पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक कमाते हैं। वही अमेरिका में और कई अन्य देशों में भी ऐसा ही होता है। तो, सैद्धांतिक रूप से, पुरुषों के पास महिलाओं की तुलना में अपने बूढ़े माता पिता की देखभाल के लिए अधिक वित्तीय संसाधन होने चाहिए।

लेकिन, वास्तविकता यह है, जो बीजिंग और कई पड़ोसी देशों में देखने को मिलता है - बुजुर्ग माता पिता की देखभाल में बेटी प्रमुख भूमिका निभाती है चाहे वह शारीरिक काम हो या उनके साथ बिताया समय। सिवाय इसके कि हमेशा बुजुर्ग माता पिता की देखभाल बेटी ही नहीं बल्कि कभी-कभी यह भूमिका बहु भी निभाती है। ऐसा चीन में होता है।

तो, माँ और पिताजी, क्या सच में आप केवल बेटा ही चाहते हैं? या, यदि आप बेटी के माता-पिता नहीं बन सकें तो भविष्य में बहु तो सच में चाहते होंगे ना?

अब वक्त है- कुछ हल्की-फुल्की बातों का.............................

छुट्‍टियाँ देती हैं सबसे ज्यादा आनंद!

एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि भौतिकतावादी वस्तुओं से मिलने वाले आनंद से कहीं ज्यादा खुशी छुट्टियों पर जाने से मिलती है।

'द टेलीग्राफ' के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि छुट्टियों से मिलने वाला संतोष खुशनुमा यादों में बना रहता है, वहीं नई कार या अत्याधुनिक उपकरण खरीदने से मिलने वाली खुशी लंबे समय तक याद में बनी नहीं रहती।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, कोई नई चीज खरीदने की खुशी तब कम होने लग जाती है, जब आप दूसरे लोगों के पास उसी वस्तु के बेहतर मॉडल देखते हैं।

शोध करने वाले मनोविज्ञान के प्रोफेसर थॉमस गिलोविच ने कहा‍ कि कल्पना करें कि आपने फ्लैट स्क्रीन वाला टीवी खरीदा है। आप इससे काफी खुश हैं और फिर आप मेरे घर आते हैं और वहाँ बड़ा तथा अधिक साफ तस्वीर वाला टीवी देखते हैं। यही बात आपको कुछ निराश और नाराज कर देती है।

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप पहाड़ी स्थान में छुट्टियाँ मनाने गए हैं और आप पाते हैं कि मैंने भी ऐसा किया है और मेरी छुट्टियाँ आपसे कुछ बेहतर रही हैं तो यह बात आपको कुछ चिंतित कर सकती है, लेकिन इसकी आप उतनी फिक्र नहीं करेंगे क्योंकि छुट्टियाँ आपके लिए यादगार होंगी। उस स्थान से आपका बेजोड़ रिश्ता बन जाएगा, जहाँ आप छुट्टी बिता चुके हैं। तो, अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने का स्थान तय कीजिए और जल्द टिकट बुक करवाएँ। वापस लौटकर हमें अपनी छुट्टियों के बारे में बताना न भूलें।

आज के सौंदर्य सेक्शन में आप के लिए है.............................

क्या आप बेजान, चिपचिपे और अतिरिक्त तैलीय बालों से परेशान हैं? अगर हां, तो आज हम आपको बताएँगे कुछ ज़रूरी टिप्स इन उपायों को अपनाएं और बालों को दें नया जीवन।

1. रुई को गुलाबजल में भिगोकर बालों की जडों में लगाएं। इससे उनकी चिकनाई कम होगी।

2. मुलतानी मिट्टी में हलका गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं। फिर थोड़ा सा नीबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें।

3. 2 बडे़ चम्मच दही, एक छोटा चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में नई जान आ जाएगी और वे मजबूत भी बनेंगे।

4. बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार लें, क्योंकि प्रोटीन की कमी से बालों की रंगत खत्म हो जाती है और वे बेजान व चमकरहित हो जाते हैं।

उम्मीद करते हैं कि ये उपाय आपको ज़रूर पसंद आएँगे और इनसे आपको फायदा भी होगा।

श्रोताओ, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह चौंतीसवा क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। जीवन बहुत छोटा है इसलिए इसे खुलकर और खुशनुमा तरीके से जिएं। इसी विचार के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन, पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओं, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040