शांगहाई विश्व मेले का प्रेस केंद्र विश्व मेले के दौरान सूचना जारी करने और पत्रकारों का काम करने का प्रमुख स्थल है। 27 अप्रैल को प्रेस केंद्र के काम के शुरू होने से प्रेस केंद्र कुल मिलाकर 100 से ज़्यादा न्यूज़ ब्रीफ़िंग एवं सामूहिक साक्षात्कार की गतिविधियों का आयोजन कर चुका है। विश्व मेले के उद्यान में जाने वाली मीडिया संस्थाओं के पत्रकारों की संख्या 1 लाख 30 हजार तक पहुंच गई है। विश्व मेले का प्रेस केंद्र न केवल सूचना परामर्श, साक्षात्कार, तकनीक समर्थन आदि क्षेत्रों में विभिन्न मीडिया संस्थाओं की मांग पूरा कर रहा है, बल्कि सिलसिलेवार कदमों से पत्रकारों के दौनिक जीवन का भी ख्याल रख रहा है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप लोगों को पत्रकारों का घर-----विश्व मेले के प्रेस केंद्र के बारे में जानकारी देंगे।
श्री माईकल राटनर अमेरीका की एक पत्रिका संस्था के प्रमुख संपादक हैं, जो विश्व मेले के प्रेस केंद्र में लगभग दो महीनों से काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस केंद्र का ऊंचा मूल्यांकन किया। उन के अनुसार, प्रेस केंद्र में श्रेष्ठ कार्य वातावरण व उपकरण हैं, यहां के कर्मचारी संजीदगी से सेवा करते हैं। श्री माईकल ने कहा कि इस तरह का स्थल परिपूर्ण है।
प्रेस केंद्र बहुत अच्छा है। यह लम्बे समय तक खुला रहता है। इसलिए, मैं जल्दी यहां आ सकता हूं और बहुत देर तक काम कर सकता हूं।
विश्व मेले के प्रेस केंद्र में दुनिया के विभिन्न स्थलों से आये विभिन्न रंग, विभिन्न उम्र एवं सब तरह के पत्रकार यहां इकट्ठे करके दुनिया को शांगहाई विश्व मेले की नवीनतम खबरें देते हैं। विश्व मेले के उद्घाटन समारोह से अब तक, प्रेस केंद्र ने लगभग 1800 विदेशी संवाददाताओं एवं 500 से ज़्यादा हांगकांग व मकाओ के संवाददाताओं का सत्कार किया है। शांगहाई विश्व मेले के प्रेस केंद्र के विदेशी पत्रकार दल के उप प्रधान चा तुंगपो ने कहा कि प्रेस केंद्र के कर्मचारी मीडिया संस्थाओं के पत्रकारों को मेहमान या सहकर्मी समझते हैं। वे ईमानदारी व मैत्रीपूर्ण रुख से पत्रकारों की सेवा करते हैं। श्री चा ने कहा,
हमने सेवा की व्यवस्था बनायी। यदि एक विदेशी पत्रकार शांगहाई विश्व मेले के प्रेस केंद्र में आता है, तो उसे हमारे द्वारा भेजा गया स्वागत का ई-मेल मिलेगा, जिस में प्रेस केंद्र की सभी सेवाओं का परिचय दिया जाएगा। वह इस ई-मेल के अनुसार सुभीतापूर्ण रूप से हम से संपर्क कर सकता है।
विश्व मेले के अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग व टी.वी. केंद्र यानि आई बी सी प्रेस केंद्र का महत्वपूर्ण गठित भाग है। अभी तक, आई बी सी ने राष्ट्र हॉल दिवसों व चीन के विभिन्न प्रांतों के हफ़्तों के उद्घाटन समारोह, प्रमुख मंच, सरकारी न्यूज़ ब्रीफिंग आदि के लिए कुल 140 लाईव सार्वजनिक सिगनल दिए हैं। सरकारी टी.वी. न्यूज़ दल ने लगभग 900 टी.वी. न्यूज़ शूट की है और देश विदेश की मीडिया संस्थाओं को लगभग 2700 मिनटों की सार्वजनिक टी.वी. प्रेस सामग्री दी है। इस के अलावा, आई बी सी ने देश विदेश की मीडिया संस्थाओं व प्रदर्शनी पक्षों को लगभग 120 प्रोग्रामों की शुटिंग एवं उपग्रह हस्तांतरण आदि तकनीकी सेवा भी प्रदान की है। चतुर्मुखी सूचना व तकनकी सेवा से विभिन्न प्रदर्शन हॉलों को सुविधा भी मिली है। शांगहाई विश्व मेले के ऑस्ट्रेलियाई हॉल के प्रमुख प्रतिनिधि के सहायक इवेलईन किलिक ने कहा,
हम विश्व मेले के प्रेस केंद्र के मित्रों द्वारा हमें प्रदत्त मदद के प्रति आभार प्रकट करना चाहते हैं। जब हमारा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विश्व मेले में साक्षात्कार करने आया, तो प्रेस केंद्र ने समय पर उन्हें दफ्तरों व उपग्रह का सिगनल दिया। हमारे लिए ये मदद बहुत महत्वपूर्ण है। हम उन के समर्थन की प्रशंसा करते हैं।
इस के अलावा, शांगहाई विश्व मेले के प्रेस केंद्र ने इंटरनेट प्रेस केंद्र भी खोला है, जिस का देश विदेश के संवाददाताओं एवं प्रेस संपर्क अधिकारी ने उच्च मूल्यांकन किया है। इंटरनेट पर यह मंच एक तरफ़ साक्षात्कार की सूचना को प्रथम समय पर संवाददाता को बता सकता है, दूसरी ओर विभिन्न हॉलों की सूचना जारी करने के लिए एक माध्यम भी देता है। शांगहाई विश्व मेले के प्रेस केंद्र के विदेशी पत्रकार दल के उप प्रधान चा तुंगपो तो अक्सर इंटरनेट प्रेस केंद्र पर साक्षात्कार की सूचना देते हैं। उन का मानना है कि इस मंच ने पत्रकारों व विश्व मेले के प्रदर्शनी पक्षों के बीच सुविधापूर्ण संपर्क का पुल बनाया है।
पत्रकारों को विश्व मेले की और ज़्यादा जानकारी देने के लिए हम ने इंटरनेट प्रेस केंद्र को अच्छा बनाने की कोशिश की है। हमने विश्व मेले उद्यान की विभिन्न मीटियां, गतिविधियां, न्यूज़ ब्रीफिंग आदि को समय पर इंटरनेट के प्रेस केंद्र में भेजा है, ताकि पत्रकार इस मंच पर आसानी से सूचना पा सकें ।विभिन्न प्रदर्शनी हॉलों के प्रेस संपर्क अधिकारी इंटरनेट प्रेस केंद्र में अपने हॉल तथा अन्य हॉलों की सूचना पढ़ सकते हैं। विभिन्न हॉलों के बीच प्रतिस्पर्द्धा भी हो सकती है। विश्व मेले के आयोजन से विभिन्न हॉलों में गतिविधियां भी दिन ब दिन विविधतापूर्ण होने लगी है। प्रेस केंद्र प्रदर्शन हॉलों व मीडिया के पत्रकारों के बीच संपर्क व आवाजाही करने का अच्छा स्थल बन चुका है।
विश्व मेले के प्रेस केंद्र के अच्छी तरह प्रबंध व निर्देशन में व्यापक पत्रकार विभिन्न प्रदर्शन क्षेत्रों की सूचना को तेज़ी व चतुर्मुखी रूप से विभिन्न श्रोताओं को रिपोर्टें दे सकते हैं। अनेक प्रदर्शन हॉलों को अच्छा परिणाम भी मिला है। शांगहाई विश्व मेले के बंगलादेश के प्रमुख प्रतिनिधि श्री एम.नजरुल इस्लाम ने पत्रकारों को एक उदाहरण दिया।
मिसाल के लिए जुलाई माह में हमने बंगलादेश के सुनदरबेन्स जंगल के विश्व प्राकृतिक विरासत की नामसूची में शामिल करने का प्रसार करना शुरू किया। जब हमने प्रेस केंद्र से संपर्क किया, तो उन्होंने समय पर हमारी मदद की और विभिन्न मीडिया संस्थाओं को बताया। हमारी शुरांभिक रस्म बहुत सफल रही है। मीडिया के प्रसार में चीनी पर्यटकों ने भी सक्रिय प्रतिक्रिया दी। पहले सुन्दरबेन्स जंगल के विश्व प्राकृतिक विरासत की उम्मीदवारों की नामसूची में 27वें स्थान पर था, अब चीनी पर्यटकों के सक्रिय मतदान के जरिये 14वें स्थान पर पहुंच गया है। मेरे विचार में इस में न केवल चीनी पर्यटकों का योगदान है, बल्कि इसे प्रेस केंद्र की मदद से भी अलग नहीं किया जा सकता है।
(श्याओयांग)