पाओथु चश्मा
चीन में बहुत से लोगों का ऐसा एक सपना रहा है कि वे आराम से किसी एक प्राचीन शहर में रहे,जहां वे घर से निकलकर स्वच्छ पानी वाले चश्मों और पेड़ों की छाया से आच्छादित सड़कों के सुन्दर दृश्य देख सकते हैं।जी हां,चीन में इस तरह का असली दृश्य देखने को मिल सकता है,लेकिन वह सिर्फ शानतु प्रांत की चीनान शहर में।
चीनान अपने समृद्ध चश्मों से ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तौर पर एक जगप्रसिद्ध शहर है।उनके चश्मे दुनिया में सब से बढिया माने जाते हैं।पूरे शहर में मिले 733 सुन्दर चश्मों में से पाओथु चश्मा आकर्षण का केंद्र है,जोकि दुनिया के पहले चश्मे के नाम से जाना जाता है।
ऐसिहासिक ग्रंथों के अनुसार पाओथु चश्मा कोई 2700 साल पुराना हो गया है।उसके पानी का तापमान सालभर 18 डिग्री सेल्सियस पर बना रहता है और पानी कल-कल बहने की आवाज कई सौ मीटर की दूरी तक सुनाई पड़ती है।