राष्ट्रीयताः भारत
लिंगः पुरुष
आयुः 30 वर्ष
व्यवसायः संवाददाता
परिचयः
अमीर अहमद नई दिल्ली में हमारा समाज अखबार के संवाददाता हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान एक्सप्रेस आदि मीडिया संस्थाओं में भी काम किया है। अमीर ने 15 वर्ष की उम्र से सी. आर. आई. के हिन्दी कार्यक्रम सुनना शुरू कर दिया था। वे अक्सर हिन्दी विभाग को पत्र लिखते हैं, फोन करते हैं और ई-मेल व कार्यक्रमों की रिपोर्ट भेजते हैं। अमीर भारत के उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रहते हैं और अमीर रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं। इस लिस्नर्स क्लब के तीस से ज्यादा सदस्य हैं। वे नियमित समय पर श्रोता क्लब की सभा बुलाते हैं और हिन्दी विभाग को श्रोताओं के विचार व सुझाव लिखते हैं। 2004 में अमीर और एक अन्य भारतीय श्रोता ने अखिल भारतीय सी. आर. आई. श्रोता महा संघ का गठन किया। अब इस संघ के 200 से ज्यादा श्रोता संघ सदस्य हैं और 4000 से अधिक श्रोता मित्र सदस्य हैं, जो भारत के विभिन्न प्रदेशों में रहते हैं। अमीर ने सक्रिय रुप से सिन्चांग में प्रवेश नामक ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया और समय पर हिन्दी विभाग को संबंधित कार्यक्रमों की प्रतिक्रिया बताई। अमीर अहमद एक मुसलमान हैं, इसलिए भी वे सिन्चांग की घटनाओं पर बड़ा ध्यान देते हैं।