शहर का नाराः खाशी आते ही सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश पहुंचना। खाशी का भ्रमण विश्व का एकमात्र है
शहर का पताः पश्चिम चीन के सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित।
खाशी शहर में चार पर्यटन संसाधन हैं। वे हैं वेवुर जाति के रीति-रिवाज, पर्वतारोहण, रेगिस्तान पर्यटन और रेशम मार्ग। इन से प्राकृतिक दृश्य, सांस्कृतिक दृश्य और रीति-रिवाज का एक दूसरे को शुभ देने वाला पर्यटन संसाधन तैयार होता है, जो रेशम मार्ग पर वेवुर जातीय रिवाज वाला सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है। लोगों का कहना है खाशी का भ्रमण विश्व का एकमात्र है। खाशी शहर में वेवुर जाति, हान जाति, ह्वी जाति, किर्गज जाति और उज्बेक जाति आदि 26 जातियों के लोग रहते हैं। यहां पश्चिम चीन के गीत नृत्य गांव के नाम से प्रसिद्ध है और वेवुर जाति का सांस्कृतिक शहर भी है।