Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले में मिले बालक संवाददाता
2010-06-25 10:26:16

दोस्तो, 12 वर्षीय यू शी याओ प्राइमरी स्कूल की एक छात्रा है। उसने पहली बार शांगहाई विश्व मेले की यात्रा की है। लेकिन उस का लक्ष्य अन्य बच्चों की तरह पर्यटन करना नहीं है, उस की हैसियत शांगहाई के बालक मेज़बान अखबार की एक संवाददाता है। अध्यापक के नेतृत्व में यू शी याओ व उस के कई साथियों ने अंग्रेज़ी में विदेशी पर्यटकों से इन्टरव्यू लिया। वे विश्व मेले से जुड़े एक विशेष संस्करण की तैयारी में व्यस्त हैं, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के बालक पाठक उन के अखबार के माध्यम से विश्व मेले की सुन्दरता देख सकें। इस लेख में हम उन नन्हे छोटे संवाददाताओं के पास जाकर उन की कहानी सुनेंगे।

"बेल्जियम का चॉकलेट बहुत प्रसिद्ध है। आप के ख्याल से लोगों को क्यों वहां का चॉकलेट इतना पसंद है ?

तुम ने बिल्कुल ठीक कहा। मेरे विचार में बेल्जियम का काला चॉकलेट विश्व में सब से अच्छा है।"

बेल्जियम भवन में इन्टरव्यू ले रही यू शी याओ इस पर ध्यान देती हैं कि विदेशी पर्यटकों की नज़रों में बेल्जियम कैसा देश है?और बेल्जियम की प्रदर्शनी से चीन को कौन सा अनुभव मिल सकेगा। यू शी याओ ने कहा कि उसने बालक मेज़बान अखबार में तीन वर्ष तक काम किया है। लेकिन अधिकतर इन्टरव्यू चीनी भाषा में लिए गए हैं। इस विश्व मेले में अंग्रेज़ी भाषा में इन्टरव्यू लेने के लिये उस व उस के साथियों ने अध्यापक की मदद से अंग्रेज़ी में सवालों की खूब तैयारी की, और बारी-बारी अभ्यास भी किया। अखबार के पूशी स्टेशन की प्रधान के रुप में यू शी याओ के विचार में इस बार का इन्टरव्यु बहुत महत्वपूर्ण है। उसने कहा, बालक मेज़बान अखबार के लिये एक प्रेस स्कूल है। इस में हमें अपनी क्षमता को उन्नत करने का प्रशिक्षण मिलता है, और कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों व महत्वपूर्ण गतिविधियों से इन्टरव्यु लेने के मौके भी। इस से पहले हम केवल चीनी भाषा में इन्टरव्यू लेते थे। लेकिन इस बार के विश्व मेले में हम चीनी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में काम कर रहे हैं। इस से पहले हम ने कुछ मुद्दे निश्चित किए, बाद में उन मुद्दों के बारे में विदेशी दोस्तों से इन्टरव्यू लिया। ऐसा करके हम वातावरण से मेल खाने और स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता को उन्नत कर सकते हैं।

एक वर्ष पहले लंदन से शांगहाई आये युवक साम लिन बालक मेज़बान अखबार में एक अध्यापक हैं। साम के अनुसार अखबार के कार्यालय ने दो महिने पहले विश्व मेले से जुड़ी इन्टरव्यू की तैयारी की है। न सिर्फ़ भाषा में बल्कि न्यूज़ लिखने में साम ने बच्चों को केंद्रीय प्रशीक्षण भी दिया। इस के अलावा शांगहाई विश्व मेले के मुद्दे अच्छा शहर अच्छा जीवन को दिखाने के लिये साम ने छोटे संवाददाताओं को मदद देकर शहर के विकास से जुड़े सिलसिलेवार सवाल पेश किए, ताकि बच्चों का इन्टरव्यू ज्यादा से ज्यादा लक्षित हो सके। उन्होंने कहा, यह पहली बार है कि हमने विश्व मेले में इन्टरव्यू लिया। हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि बच्चों को अंग्रेज़ी में इन्टरव्यू लेने के ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सकें। बेशक हर बच्चे ने अपना-अपना मुद्दा चुना है। उदाहरण के लिये कुछ बच्चे प्रदूषण व जल संसाधन आदि मामलों पर ध्यान दे रहे हैं, और कुछ बच्चे कुछ विशेष भवनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ये सभी मुद्दे अच्छा शहर अच्छा जीवन से जुड़े हुए हैं। उन मुद्दों के बारे में इन्टरव्यू लेने के बाद बच्चे यह समझ सकेंगे कि हमारे शहर को अच्छा बनाने के लिये हम प्रदूषण को कैसे कम करें और जल की गुणवत्ता को कैसे उन्नत करें। अब हम बेल्जियम भवन में इन्टरव्यू ले रहे हैं। ध्यानाकर्षक बात यह है कि शांगहाई व बेल्जियम शहर के निर्माण में एक दूसरे के अनुभव से क्या सीख सकते हैं?

शायद विदेशी लोग बालक मेज़बान अखबार से परिचित नहीं हैं। पर यह अखबार चीन के बहुत शहरों के युवाओं में बहुत प्रसिद्ध है। इस अखबार के सभी संवाददाता व संपादक बच्चे हैं, जिन की उम्र 15 वर्ष से कम है। इस अखबार की स्थापना के बाद 20 वर्ष बीत चुके हैं। बहुत से ऐसे युवकों को, जिन्हें मीडिया संस्था में काम करने का बड़ा शौक है, इस में अभ्यास करने का मौका मिला है। और प्रेस के बहुत श्रेष्ठ सुयोग्य व्यक्ति भी इस अखबार से पैदा हुए हैं।

10 वर्षीय संवाददाता थैन थ्येन ने कहा कि हालांकि उस के इस अखबार कार्यालय में काम करने का समय लंबा नहीं है, लेकिन उसे इन्टरव्यू द्वारा विभिन्न लोगों के साथ आदान-प्रदान करना बहुत पसंद है। और उस का शर्मिंदा चरित्र भी बदल गया है। वह इस बार के विश्व मेले के इन्टरव्यू द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त करने की प्रतीक्षा में है। उस ने कहा, यहां मैं विश्व मेले से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त कर सकता हूं, और दूसरों से इन्टरव्यू भी ले सकता हूं। मैंने जपानी भवन के बारे में कुछ सवाल पूछे। मैं ने पर्यटकों से जापानी भवन में क्या सीखा जैसे सवाल पूछे। मुझे इस तरह की गतिविधि में भाग लेना पसंद है। जानकारियां प्राप्त करने के साथ-साथ मैं अपना साहस भी बढ़ा सकता हूं।

छोटे संवाददाता को इन्टरव्यू देते हुए सर्बिया के पर्यटक जोरन नेटकोविच ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है कि विश्व मेले के उद्यान में कुछ बच्चे अंग्रेजी में मुझ से इन्टरव्यू लेते हैं। उन के ख्याल से यह न सिर्फ़ युवाओं के लिये शिक्षा व प्रशिक्षण पाने का एक अच्छा मौका ही है, बल्कि एक देश के आगामी विकास के लिये भी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा, बहुत दिलचस्प है। मेरे ख्याल से ऐसा करके केवल युवाओं के विकास के लिये ही नहीं, यहां तक कि सारे देश के विकास के लिये भी लाभदायक होगा। बच्चे अंग्रेज़ी में विदेशी लोगों से इन्टरव्यू ले सकते हैं, और दूसरों के विचार भी समझ सकते हैं, यह सचमुच एक बहुत अच्छा विचार है।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040