दोस्तो, शांगहाई विश्व मेले के उद्यान में स्थित कनाडा भवन का कुल क्षेत्रफल छह हजार वर्गमीटर है। भवन का आकार कनाडा का पहला अक्षर सी. की तरह है। भवन में एक बड़ी वनस्पति दीवार खड़ी हुई है, जो कम कार्बन व पर्यावरण की संरक्षा की विचार-धारा दर्शाती है।
इस बार के विश्व मेले में कनाडा भवन का मुद्दा है समृद्ध शहर। इस में अनवरत विकास, सुधार व नवाचार आदि विषय शामिल हैं। जब आप कनाडा भवन में प्रवेश करें, तो शहर से जुड़े कुछ चित्र सब से पहले आप की नज़र में आएंगे। कनाडा भवन के कर्मचारी मार्क गुरस्टेंन ने संवाददाता से कहा कि कनाडा एक उत्प्रवासी देश है। उन चित्रों में से दर्शक कनाडा में रह रहे चीनी लोगों का जीवन देख सकते हैं। उन्होंने कहा, अब हम कनाडा में कुछ चीनी टाऊन देख सकते हैं। कनाडा के अधिकांश शहरों में चीनी टाऊन हैं। और कनाडा की कुल जनसंख्या में लगभग एक तिहाई चीनी हैं।
मधुर गीत के साथ हम मार्क गुरस्टेंन के सब से पसंदीदा क्षेत्र अनोखा जल पहुंच गये। यहां एक झील है। इस के नीचे धूसर रंग दिखाई देता है। लेकिन जब लोग जल में हाथ हिलाते हैं, तो नीचे का रंग बदलकर रंगबिरंगा हो जाता है। मार्क गुरस्टेंन ने हमें बताया कि धारा के बदलने से झील के नीचे एक दिलचस्प शहर का चित्र दिखेगा। उन्होंने कहा, यहां तितलियां व फूल हैं। और मछलियां सकड़ों पर खुशी से तैरती हैं। बहुत दिलचस्प है, जैसे बच्चों की कल्पना। अंत में आप जल में बच्चों के हाथ देख सकते है। इस का मतलब है कि ये सभी बच्चों का सपना है।
इस तरह की प्रदर्शनी कनाडा भवन में और कुछ हैं। उदाहरण के लिये दर्शक साइकिल से कनाडा का दृश्य देख सकते हैं, सामने रखे हुई बड़ी स्क्रीन पर ऊंची-ऊंची इमारतें, पहाड़, वन व सागर एक-एक करके दिखाई देते हैं। साइकिल की गति तेज होने के साथ-साथ दर्शक शहर के आकाश में उड़ना भी महसूस कर सकते हैं। उन तरीकों से पर्यटक अपनी आंखों से कनाडा की सुन्दरता देख सकते हैं।
क्या आप कनाडा के लोगों का जीवन जानना चाहते हैं?एक बड़े सी स्क्रीन पर प्रस्तुत फ़िल्म में आप विभिन्न दृष्टि, विभिन्न समय व विभिन्न वातावरण में कनेडियन लोगों के एक दिन का जीवन देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस फ़िल्म में दिखाई गयी सभी तस्वीरें कनाडा के दृश्य व जीवन से जुड़े 57 हजारों फ़ोटो में से चुनी गयीं हैं।
बाहर जाने से पहले दर्शक भवन के द्वार पर कनाडा की कुछ विशेष चीज़ें खरीद सकते हैं, और तरह-तरह का स्वादिष्ट कनेडियन भोजन भी चख सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिये चीन में बहुत प्रसिद्ध कनेडियन कलाकार मार्क एच. रोवस्वेल भी यहां आए हैं, और कनाडा भवन के अखिल प्रतिनिधि बने हैं। उन्होंने संवाददाता से कहा कि हर बार के विश्व मेले में कनाडा भवन का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। इस बार के विश्व मेले में भी। दर्शकों ने उस का हार्दिक स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि हमने सब से बड़ी संख्या वाले दर्शकों के आधार पर हमारे भवन का प्रबंध किया। सभी तैयारी व प्रबंध बड़े पैमाने वाले दर्शकों के लिये हैं। पर्यटकों की संख्या अनुमान से और ज्यादा है। हमारे आंकड़ों के अनुसार 14 मई को पर्यटकों की संख्या 36 हजार तक पहुंच गयी। और यह संख्या बढ़ने की संभावना है। हम अपने काम के प्रति संतुष्ट हैं।(चंद्रिमा)