शहर का नाराः यूरोपीय शैली ,गर्मियों में शीतल नगर
शहर का पताः उत्तर पूर्व चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी और उत्तर पूर्व चीन के उत्तरी भाग में सब से बड़ा राजनीतिक ,आर्थिक व सांस्कृतिक केंद्र । सुंदर सुंगह्वाच्यांग नदी इस शहर से गुजरती है ।
हारपीन शहर के चार ऋतु काल होते हैं । उस के प्राकृतिक दृश्य बहुत सुंदर है । वह एक पुराना, पर सभ्य व फैशनेबल शहर है । इतिहास में यूरोपीय संस्कृति के प्रभाव से शहर की इमारतें व जनजीवन में यूरोपीय तत्व स्पष्ट हैं । उसे पूर्व का मास्को और पूर्व का छोटा पेरिस पुकारा जाता था । हारपीन का समर संगीत समारोह अब चीन के तीन सब से बड़े संगीत समारोहों में से एक है ,जिस का इतिहास चालीस साल से अधिक पुराना है । इस से हारपीन उत्तर चीन का मशहूर संगीत शहर भी कहलाता है ।