शहर का नाराः खूबसूरब सानया,रोमांटिक तटीय शहर
शहर का पताः चीन के एकमात्र उष्णकटिबंधीय प्रांत—हाईनान द्वीप के दक्षिणी छोर पर बसा है,जिस के पूर्व में फिलिपींस और पश्चिमी प्रशांत महासागर,दक्षिण में औस्ट्रेलिया और दक्षिणी प्रशांत महासागर,दक्षिण-पश्चीम में मध्य दक्षिणी प्रायद्वीप,हिन्द महासागर तथा अटलांटिक महासागर है।लिहाज़ा उसे चीन का दक्षिणी द्वार कहलाया जाता है।
सानया शहर हाईनान द्वीप के दक्षिणी छोर पर खड़ा है,जो चीन में उष्णकटिबंध पर स्थित एकमात्र तटीय पर्यटन शहर है।इस शहर में पहाड,समुद्र और नद-नदी के अद्भुत सुन्दर दृश्यों का समंग है,जिस से उस की प्रकृति विशेष सुरम्य होते देखने को मिलती है।सूर्यकिरण,समुद्री जल,रेतीले पुलिन,जलवायु,वन,गर्म चश्मे,जीव-पशु,चट्टानी गुफा,खेत-बाग और रीति-रिवाज इस शहर के 10 प्रमुख पर्यटन-संसाधन माने जाते हैं।इस के नानशान पहाड़,ताश्याओ गुफा,
थ्यैनयालुंग खाड़ी,थ्यैनयाहाईच्यो छोर और लूह्वईथो,पश्चिमी टाबू,ऊचीचो द्वीप और तातुंगहाई जैसे खूबसूरत दृष्य देशी व विदेशी यात्रियों को अपनी ओर आकृषित करते रहे हैं।