Web  hindi.cri.cn
ईरान विश्व मेले से अपने देश की खूब सुन्दरता दिखाएगा
2010-06-11 10:53:58

दोस्तो, ईरानी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी कंपनी के महानिदेशक काज़ेम अकबरपुर ने 5 मई को तेहरान में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि शांगहाई विश्व मेले में ईरान भवन का चीनी दर्शकों ने बहुत स्वागत किया। ईरान ने विश्व मेले में सकारात्मक रूप से भाग लिया, और वह पांच महिनों के विश्व मेले के दौरान रंगबिरंगे कार्यक्रमों द्वारा चीन तथा विश्व से आए दर्शकों को ईरान की खूब सुन्दरता दिखाएगा।

शांगहाई विश्व मेले के उदघाटन के बाद ईरानी मीडिया ने शांगहाई विश्व मेले की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्टें दीं। ईरानी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी कंपनी के महानिदेशक अकबरपुर ने कहा कि ईरान भवन का चीनी दर्शकों ने बहुत स्वागत किया। ईरान भवन खुलने के बाद के पहले दो दिनों में हर दिन कम से कम पांच या छह हजारों पर्यटक यहां आये हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और भवन में रखे हुए उपकरणों के संरक्षण के मद्देनज़र ईरान भवन को पर्यटकों की संख्या व पर्यटन के समय पर प्रतिबंध लगाना पड़ा। उन्होंने कहा, ईरान भवन का हार्दिक स्वागत किया गया है। एक मई की सुबह साढ़े नौ बजे भवन खुला । ठीक उसी समय पर्यटकों ने लहर की तरह भवन में प्रवेश किया। भवन को औपचारिक रूप से खोलने से पहले हमें आयोजन कमेटी से यह खबर मिली कि बड़े पैमाने पर पर्यटकों के प्रवेश से भवनों को नुक्सान से बचाने के लिये ज़रूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। इसलिये हमने भी कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान भवन का इतना हार्दिक स्वागत किया गया, हमें और अच्छी सेवा देनी पड़ी, और पर्यटकों को प्रदर्शनी के बारे में हमें गहराई से समझाना पड़ा। इस के लिये हमने चीनी व फारसी जानने वाले कुछ अनुवादकों को आमंत्रित किया है।

अकबरपुर ने कहा कि विश्व मीडिया संस्थाओं की नज़रें शांगहाई विश्व मेले पर केंद्रित हैं। इसलिये वह ईरान की सुन्दरता को दिखाने का एक महत्वपूर्ण मौका भी है। उन्होंने कहा, विश्व मेले ने सारी दुनिया की मीडियों का ध्यान खींचा है। विभिन्न देशों के मीडिया ने भी ईरान भवन के बारे में खूब रिपोर्टं दीं हैं। पेइचिंग स्थित ईरानी इस्लामी गणतंत्र समाचार एजेंसी के सभी कर्मचारी शांगहाई पहुंच गये, उन्होंने विश्व मेले के उदघाटन समारोह तथा इस के बाद के कई दिनों में आयोजित गतिविधियों की रिपोर्टें दीं।

ईरानी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अलिरेजा़ शोजाइ ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग में ईरानी मीडिया संस्थाओं से विश्व मेले पर ज्यादा ध्यान देने व रिपोर्ट देने की अपील की। क्योंकि विश्व मेला एक बहुत महत्वपूर्ण व प्रभावशाली भव्य समारोह है। वह दर्शकों पर गहरी व सुन्दर छवि छोड़ने के लिये विभिन्न देशों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्द्धा का एक मंच भी है। उन्होंने कहा कि, विश्व मेला सब से पहले प्रदर्शनी की प्रतिस्पर्द्धा है। सभी देश इस सुअवसर पर अपनी क्षमता दिखाना चाहते हैं। लेकिन कैसे दिखाएंगे, और दर्शकों के साथ कैसे अच्छी तरह से आदान-प्रदान करेंगे, इस में क्षमता प्रतिबिंबित होती है। साथ ही विश्व मेले में मीडिया की प्रतिस्पर्द्धा भी है। हर देश को यह आशा है कि ज्यादा से ज्यादा मीडिया संस्थाएं उन के देश के भवन पर ज्यादा ध्यान व रिपोर्टें दे सकेंगी। इस के अलावा हमें विश्व मेले का आर्थिक प्रभाव भी देखना चाहिये। बहुत देश विश्व कप, आलंपिक व विश्व मेले जैसे बड़े समारोहों का आयोजन करने के आवेदन में व्यस्त हैं। संस्कृति व खेल को छोड़कर उन समारोहों में व्यापार का बड़ा मौका निहित है।

अकबरपुर का अनुमान है कि विश्व मेले के दौरान एक करोड़ से एक करोड़ 20 लाख तक पर्यटक ईरानी भवन का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ईरान ने विश्व मेले के दौरान आयोजित गतिविधियों के लिये अच्छी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि, हमने 11 जून को ईरानी भवन दिवस मनाने की योजना बनाई है। वर्तमान में हम ईरान व अन्य देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों को इस दिवस पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस के अलावा हम कुछ विशेष प्रदर्शनियां आयोजित करेंगे, जैसे कुछ विशेष दिनों में संबंधित विज्ञान व तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन होगा।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040