दोस्तो, चीन के शांगहाई विश्व मेले के उदघाटन समारोह में उपस्थित कोलंबिया के उपराष्ट्रपति फ़्रांसिस्को सांटोस काल्देरोन ने हाल ही में हमारे संवाददाता को दिए इन्टरव्यू में कहा कि शांगहाई विश्व मेले का उदघाटन समारोह बहुत सुन्दर रहा, जिसने चीन की शक्ति व क्षमता दिखायी है। साथ ही उन्होंने कहा कि न सिर्फ़ शांगहाई विश्व मेले का मुद्दा बेहतर शहर बेहतर जीवन है, बल्कि यह मुद्दा तफ़सीलों में भी मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि, उदघाटन समारोह का आयोजन समय पूरा शांगहाई शहर रोशनीदार व शानदार था। पर मैंने देखा है कि जब गहरी रात को लगभग साढ़े 12 बजे परिदृश्य के लिये शांगहाई में जलाये गये सभी दीये बंद हो गये। यह एक उल्लेखनीय कदम है। विश्व के अन्य शहरों में ऐसा कदम बहुत कम है। शांगहाई ने विश्व के लिए एक आदर्श पेश किया है। मेरे ख्याल से यह कदम सभी शहरों को उठाना चाहिए। केवल ऐसा करके हम अनवरत विकास प्राप्त कर सकेंगे, और अपने जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ा सकेंगे।
सांटोस ने कहा कि कोलम्बिया सरकार चीन द्वारा आयोजित इस विश्व मेले पर बड़ा ध्यान देती है, और विश्व मेले उद्यान में एक स्वतंत्र भवन की स्थापना भी की। कोलम्बियाई भवन के मुख्य भाग में लोग अमाज़ोन वर्षा वन का महसूस कर सकते हैं। साथ ही इस में कोलम्बिया के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के प्राकृतिक व सांस्कृतिक विशेषताएं भी दिखायी गयीं।
सांटोस के ख्याल से कोलम्बियाई भवन की विशेषता विविधता है। उन्होंने बल देकर कहा कि कोलम्बियाई भवन की विविधता न सिर्फ़ भवन में दिखाने वाले विषय में बल्कि दिखाने वाले तरीकों में भी शामिल की गयी। दक्षिण अमेरिका जोशभरा लाटिन गीत व नृत्य से प्रसिद्ध है। खास तौर पर कोलम्बिया के संगीत व नृत्य उनमें से सबसे मशहूर है। इसलिये कोलम्बियाई भवन में पर्यटक न सिर्फ़ उच्च स्तरीय प्रस्तुतियां देख सकते हैं, बल्कि शुद्ध लाटिन नृत्य भी सीख सकते हैं। उन्होंने कहा, हर दिन शाम को या रात को कोलम्बियाई भवन में साल्सा नृत्य की क्लास होती है। हम चीनी लोगों को यह नृत्य सीखाना चाहते हैं। हमें आशा है कि चीनी जनता को इस नृत्य से जुड़ी कुछ जानकारियां मिल सकीं, क्योंकि यह नृत्य हमारी आत्मा की एक हिस्सा बन गयी। हमें विश्वास है कि दूसरे देशों के संगीत व नृत्य भी चीनी लोगों का आकर्षण कर सकते हैं।
दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ को मजबूत करने के अलावा कोलम्बियाई भवन दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने का एक मंच भी बन सकेगा। सांटोस ने कहा कि विश्व आर्थिक संकट के कुप्रभाव से वर्तमान में विश्व आर्थिक वृद्धि मुख्य तौर पर विकासशील देशों से खींची जा रही है। शांगहाई विश्व मेला विकासशील देशों के बीच आर्थिक सहयोग को विकसित करने का एक मंच बनेगा। उन्होंने कहा, नयी आर्थिक इकाइयों की मजबूत वृद्धि विश्व आर्थिक विकास की इंजन बन रही है। जैसे:चीन, भारत, चिली, ब्राज़िल व कोलम्बिया। मुझे विश्वास है कि हमारे विकासशील देशों के बीच व्यापारिक व आर्थिक सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस बार के विश्व मेले ने न सिर्फ़ कोलम्बियाई उद्यमों के लिये चीनी सहयोग साझेदार व सहयोग का मौका दिया, बल्कि कोलम्बिया व अन्य देशों के बीच भी सहयोग का मौका दे दिया। हम शांगहाई विश्व मेले के मंच पर ज्यादा से ज्यादा वाणिज्य संबंधों की स्थापना करने की प्रतीक्षा में हैं। यह भी विश्व मेले का एक महत्व है।
हालांकि बचपन से ही उपराष्ट्रपति सांटोस शहर में रहे हैं, लेकिन उम्र के बढ़ने के साथ साथ उन्हें ग्रामीण जीवन को ज्यादा से ज्यादा पसंद आने लगा। इसलिये बेहतर शहर बेहतर जीवन इस मुद्दे के प्रति उन का अपना विशेष विचार होता है। उन की कल्पना में भविषय का शहर ज्यादा विस्तृत नहीं होना चाहिए, और सघन होना चाहिए। शहर में स्थित ऊंची ऊंची इमारतों को ऊर्जा की किफ़ायत व कम प्रबंध लागत का लक्ष्य पूरा करना चाहिए। और इमारतों के बीच विस्तृत हरित मैदान व सार्वजनिक गुंजाइश होना चाहिए, जिन पर लोग आराम से खेल सकते हैं और मज़ा ले सकते हैं।
शहरी जीवन की चर्चा में सांटोस ने गाड़ी के असीमित प्रयोग की आलोचना की। वे बस व साइकिल का प्रयोग करने का समर्थक हैं। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से भविष्य के शहर में वाहन खत्म होनी चाहिए। क्योंकि यह ज़रूरी नहीं है कि 60 या 70 किलोग्राम वाले आदमी को लेने के लिये 800 से ज्यादा किलो भारी धातु का इस्तेमाल किया जाय। बस शहरी जीवन में वापस आना चाहिए, और साइकिल का भी बड़े पैमाने वाला प्रयोग करना चाहिए। उसी समय शायद लोग घर में काम कर सकेंगे, और बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
(चंद्रिमा)