यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। श्रोताओ, अब आप हमारा कार्यक्रम सी.आर.आई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जैसा कि आप जानते हैं कि हर सप्ताह इस कार्यक्रम में हम आपको महिलाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे। चीन की जीवन शैली से लेकर, सेहत-सौंदर्य की चर्चा, शापिंग, सैर-सपाटा, सजावट, पाक-कला इत्यादि के साथ-साथ हम आपको मौका मिलने पर एक महिला अतिथि के साथ हुआ हमारा वार्तालाप भी आपको सुनाएँगे जिससे आपको यहाँ के जीवन के बारे में और अधिक जानने को मिले।
तो अपने वादे को निभाते हुए........
श्रोताओं, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज के कार्यक्रम में हमारी मेहमान महिला बहुत ही खास है और वे एक सफल डॉक्टर तथा सलाहकार(कॉन्सुलर) हैं। जी हाँ, मैं बात कर रही हूँ, डॉ.फू मोजडेह जी की। डॉ.फू मोजडेह जी पेइचिंग में विस्ता क्लिनिक के साथ हैं।परिवार कॉन्सुलिंग में किशोरावस्था से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान में मदद देना तथा डिस्लेकसिक बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करना इनकी विशेषता है। डॉ.फू मोजडेह जी यहाँ चीन में इतना कुछ कर रही हैं कि अगर मैं इनके बारे में बताना शुरू करूँगी तो समय यहीं पूरा हो जाएगा। तो चलिए हम उनसे बातचीत करते हैं तथा उनसे उनके यहाँ के जीवन के बारे जानना चाहेंगे तथा उनकी सफलता के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। डॉ.फू मोजडेह जी आपका हार्दिक स्वागत है।
........................
डॉ.फू मोजडेह जी से साक्षात्कार..........
श्रोताओ, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह नौवा क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग
स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।
तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार