1 विशिष्ट व आकर्षित शहरी दृश्य
चीनी शहरों में शानदार चीनी संस्कृति ,पुराना इतिहास और सुंदर प्राकृतिक दृश्य विदेशी पर्यटकों को लुभाते हैं । विभिन्न भौगोलिक स्थितियों और विभिन्न इतिहास व संस्कृति से शहरों की अपने-अपने भिन्न चरित्रिक विशेषताएं हैं ।चाहे प्राकृतिक दृश्य हों या सामाजिक दृश्य ,जो अधिक विशिष्ट है व जहां चीनी तत्व अधिक हैं ,उस शहर का आकर्षण अधिक बडा है ।
2 सुरक्षित व सामंजस्यपूर्ण आवासीय पर्यावरण
अच्छा शहर ,अच्छा जीवन । शहरी पर्यावरण निवेशकों व पर्टकों को खींचने का सब से महत्वपूर्ण तत्व है । सुरक्षा व स्थिरता एक शहर के सतत विकास की पूर्वशर्त है । अच्छा सार्वजनिक संस्थापन और नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण की चेतना किसी भी शहर के जनजीवन का स्तर व जीवन का रूख प्रतिबिंबित करती है ।
3 मैत्रीपूर्ण व खुला वातावरण
किसी शहर का चरित्र उस के नागरिकों से प्रतिबिंबित होता है । शहर का मैत्रीपूर्ण व खुला चरित्र पूर्वी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है ।
4 बढिया पर्यटन संस्थापन
पर्यटन वाले शहर विश्व से जुडने वाली चीन की प्रत्यक्ष व सजीव खि़डकियां हैं। शहर की वैज्ञानिक प्रबंधन व्यवस्था ,सूचनाकरण का स्तर और स्पष्ट शहरी मार्गदर्शन अंतरराष्ट्रीय शहर के सूचकांक हैं ।