Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2010 चीनी शहरों का वरीयता-क्रम यानि विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चयनित किए गए चीन के पर्यटन शहरों की गतिविधि शुरू
2010-05-31 12:54:49

चीन के पर्यटन शहरों का आकर्षण दिखाने और पर्यटन शहरों के संसाधन का परिचय देने के लिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल की वैब साईट पर इस अप्रैल से वर्ष 2010 चीनी शहरों का वरीयता-क्रम यानि विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चयनित किए गए चीन के पर्यटन शहरों की गतिविधि शुरू हुई है ।

चीन में शहरीकरण के तेज विकास के साथ शहर चीन में पर्यटन के महत्वपूर्ण संसाधन बन रहे हैं । विशिष्ट संस्कृति व पर्यटन कार्यक्रम से लैस कुछ शहर महत्वपूर्ण पर्यटन गंतव्य स्थल बन गये हैं । पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति बढाने के लिए चीन के अनेक शहरों ने अपनी-अपनी विशेषताओं के अनुसार संस्कृति ,पर्यटन व अर्थव्यवस्था जैसे संसाधनों का समायोजन किया है। पर्यटन हार्डवेयर के निर्माण को मजबूत करने के अलावा वे बेहतर सोफ्ट वेयर पर्यावरण तैयार करने पर जोर दे रहे हैं ताकि विशिष्ट छवि बना कर अधिकाधिक विदेशी पर्यटक आकर्षित किए जाएं ।अब चीन विश्व का तीसरा सब से बडा पर्यटक गंतव्य देश बन गया है ।

2010 चीनी शहरों की वरीयता-क्रम गतिविधि में चाइना रेडियो इंटरनेशनल की विभिन्न भाषाओं की वैब साईटों और देशी विदेशी सहयोगी मीडिया पर मतदान के जरिये चीनी पर्यटन शहरों के प्रति पूरे विश्व के नेटिजनों की टिप्पणी व राय इक्कठी की जाएगी ।इस गतिविधि से चीनी पर्यटन शहरों को विश्व के समक्ष अपना आकर्षण दर्शाने का मंच प्रदान किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय मापदंडों व संबंधित विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आयोजकों ने इस गतिविधि में भाग लेने वाले शहरों की शर्तें तय कीं हैं यानि विशिष्ट व आकर्षण वाले शहरी दृश्य ,सुरक्षित व सामंजस्यपूर्ण आवास पर्यावरण,मैत्रीपूर्ण व खुला माहौल और बढिया पर्यटन संस्थापन । समय सूची के अनुसार अप्रैल से 27 जून तक उम्मीदवार शहरों का चुनाव होना है और अंत में 50 शहरों की नामसूची तय की जाएगी । 28 जून से 27 अगस्त तक सी आर आई की विभिन्न भाषाओं की वैब साईटों और देशी विदेशी सहयोगी मीडिया की वैब साईटों पर मतदान होगा और नेटीजनों के मतदान के परिणाम के मुताबिक फाईनल दौर में पहुंचने वाले 20 शहर तय किए जाएंगे। 1 सितंबर से 26 नवंबर तक मतदान के परिणाम के आधार पर विशेषज्ञ समिति विश्व भर के नेटीजनों द्वारा सिफारिश किये गए चीनी पर्यटन शहर की उपाधि प्राप्त करने वाले दस शहरों को निर्धारित करेगी ।

इस के बाद आयोजक पक्ष भव्य इनाम वितरण समारोह आयोजित करेगा । मतदान में भाग लेने वाले कुछ चुने गए नेटीजनों को इनाम वितरण समारोह में भाग लेने और कुछ निर्वाचित शहर घूमने का मौका प्राप्त होगा ।

इस गतिविधि में भाग लेने का हार्दिक स्वागत ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040