Web  hindi.cri.cn
केन्याई विदेश मंत्री:शांगहाई विश्व मेला एक दूसरे से सीखने और आदान प्रदान का मेला है
2010-05-26 14:50:39

यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है । श्रोता दोस्तो, कुछ दिन पहले केन्याई विदेश मंत्री मोसेस वेटांगुला ने हमारे संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में शांगहाई विश्व मेले की तारीफ करते हुए इसे विभिन्न देशों के एक दूसरे से सीखने व आदान प्रदान करने का शानदार मेला कहा। उनका कहना है कि विकासशील देश के रूप में केन्या सीखने के लिए मौजूदा विश्व मेले में हिस्सा ले रहा है, और वह दूसरे देशों के साथ पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में अपने द्वारा प्राप्त सफल अनुभवों का आदान प्रदान करने को तैयार है। सुनिए एक रिपोर्ट

विदेश मंत्री ने शांगहाई विश्व मेले का प्रमुख विषय"बेहतर शहर, बेहतर जीवन"की काफी तारीफ़ की और माना कि मेला एक महत्वपूर्ण विशेषता पर जोर देता है कि वैज्ञानिक व तकनीकी विकास के जरिए मानव की सेवा करना चाहिए। उन्होंने कहा:

"मौजूदा विश्व मेला इतिहास में दूसरे विश्व मेलों से अलग है। शांगहाई विश्व मेला वैज्ञानिक व तकनीकी विकास से जन जीवन के सुधार पर जोर देता है। इसलिए मौजूदा मेले का प्रमुख विषय'बेहतर शहर, बेहतर जीवन' नज़र आया है। मेले में भाग लेने वाले दर्शक अधिक चीज़ें सीख सकते हैं, वे प्राप्त जानकारियों से मानव की सेवा करते हैं और लोगों के जीवन को सुधार करते हैं। मेरा विचार है कि शांगहाई विश्व मेले का तैयारी स्तर ऊंचा है, यह सीखने लायक है।"

वेटांगुला का विचार है कि शांगहाई विश्व मेला एक ऐसा शानदार मंच है, जिसमें विश्व के विभिन्न देश साथ रहकर पारस्परिक आदान प्रदान करेंगे और एक दूसरे से सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और शहरी गरीब नागरिकों के रहने के पर्यावरण के सुधार आदि क्षेत्रों में केन्या के पास दूसरे देशों के सीखने का अनुभव होगा। इसके साथ ही विकासशील देश के नाते केन्या सीखने का रूख अपनाकर मौजूदा मेले में भाग ले रहा है। वेटांगुला ने कहा:

"हम सीखने के लिए शांगहाई आ रहे हैं। विश्व मेले में हम पूंजी निवेशकों के साथ संपर्क कर सकते हैं, दूसरे देशों की प्रदर्शनी देख सकते हैं । दूसरे देशों के आदर्श विकसित मिसाल सिखने से भावी विकास में हमें पता चलेगा कि क्या उचित है और क्या अनुचित । इस तरह हम उचित वस्तुओं को बरकरार रखेंगे और बुरी चीजों को छोड़ेंगे।"

विदेश मंत्री वेटांगुला ने चीन केन्या संबंध व चीन अफ्रीका संबंध का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि अफ्रीकी देशों के जातीय मुक्ति व विकास की खोज वाली प्रक्रिया में चीन हमेशा अफ्रीका के साथ है, वह अफ्रीका के विश्वनीय साथी है। उन का कहना है:

"अफ्रीका एक विकसित होता महाद्वीप है। विकास के दौरान चीन हमेशा अफ्रीका के साथ खड़ा रहता है और वह अफ्रीका का समान साझेदार है। अफ्रीकी संपत्ति छीनने के बजाए चीन अफ्रीका विकास का समर्थन करता है। केन्या यहां तक कि सारे अफ्रीका का विचार है कि चीन और अफ्रीका के बीच समान सहयोग से दोनों पक्ष विकास मिलेगा। इससे न सिर्फ़ केन्या व दूसरे अफ्रीकी देशों को लाभ मिलेगा, बल्कि सारे विश्व के लिए फायदेंमंद भी होगा।"

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040