Web  hindi.cri.cn
10-05-13
2010-05-14 10:22:53

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारा कार्यक्रम न्यूशिंग स्पेशल अवश्य पसंद आ रहा होगा । इस कार्यक्रम में हम आपको महिलाओं से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे। चीन की जीवन शैली से लेकर, सेहत-सौंदर्य की चर्चा से, शापिंग, सैर-सपाटा, सजावट, पाक-कला इत्यादि के साथ-साथ हम मौका मिलने पर आपको एक महिला अतिथि के साथ हुआ हमारा वार्तालाप भी आपको सुनाएँगे जिससे आपको यहाँ के जीवन के बारे में और अधिक जानने को मिले।

तो अपने वादे को निभाते हुए....

श्रोताओं, यह हमारे लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है कि न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में आज हमारी महिला मेहमान बहुत ही खास है और वे अपने आप में इतनी बड़ी हस्ती हैं कि उन्हें किसी प्रकार की भूमिका की आवश्यकता नहीं। और मेरा सौभाग्य है कि आज यहाँ उनके साथ बातचीत करने का स्वर्ण अवसर मिला। यहाँ चीन में ये हम सब की पसंदीदा है क्योंकि इनका विनम्र स्वभाव, सब से इतने प्यार से मिलना, सब को अपनी ओर खींच लेता है। जी हाँ, मैं बात कर रही हूँ चीन में भारत के राजदूत श्रीमान एस जयशंकर जी की धर्मपत्नी श्रीमती कोयोको सोमिकावा जयशंकर जी की। श्रीमती कोयोको सोमिकावा जी जपान से हैं। श्रीमती कोयोको सोमिकावा जी ने इतनी व्यस्त रहने के बावजूद हमारे लिए समय निकाला। हम आभार प्रकट करते हैं। वे यहाँ स्थित भारतीय दूतावास द्वारा संचालित विद्यालय की प्रधानाचार्या भी हैं। आज हम उनसे बातचीत करेंगे तथा उनसे उनके यहाँ के जीवन के बारे जानना चाहेंगे तथा उनकी सफलता के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। श्रीमती कोयोको सोमिकावा जी आपका हार्दिक स्वागत है।

श्रीमती कोयोको सोमिकावा जयशंकर जी के साथ बातचीत...........

श्रोताओ, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह छठा क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040