ये चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, शांगहाई विश्व मेला शुरू होने वाला है, इस संबंध में तीस मार्च को चीन की यात्रा और शांगहाई विश्व मेले का प्रसारण सप्ताह कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में शुरू हुआ। सुनिए एक रिपोर्ट।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने वर्ष 2008 में कोरिया गणराज्य की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ली मुनबक के साथ वर्ष 2010 और 2012 को चीन की यात्रा वर्ष और कोरिया गणराज्य की यात्रा वर्ष के रूप में निर्धारित किया। गत नवम्बर में चीन और कोरिया गणराज्य के पर्यटन विभाग के प्रमुखों के बीच हुई वार्ता में वर्ष 2003 में टूटे चीन कोरिया गणराज्य पर्यटन आवाजाही व सहयोग मामले स्तरीय सलाह मशविरे सम्मेलन को बहाल किए जाने पर सहमति कायम हुई। शांगहाई विश्व मेले के उपलक्ष्य में चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो, चीनी पर्यटन संघ और कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास से गठित प्रतिनिधिमंडल सात दिवसीय प्रसारण सप्ताह आयोजित कर रहा है। तीस मार्च के उद्घाटन समारोह में दोनों देशों के विभिन्न जगतों के करीब 300 लोग उपस्थित हुए। कोरिया गणराज्य स्थित चीनी दूतावास के कार्यदूत शिंग हाईमिंग ने भाषण देते हुए कहा:
"वर्तमान में शांगहाई विश्व मेले के उद्यान व हॉलों के निर्माण व संबंधित सेवा आदि तैयारी कार्य पूरा हो चुका है। यह मेला मानव जाति के शहरी जीवन पर विचार विमर्श वाला एक शानदार मेला बन जाएगा। मेले के सफल आयोजन से चीन और कोरिया गणराज्य के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक व व्यापारिक, वैज्ञानक व तकनीकी और मानवीय आदान प्रदान तथा द्विपक्षीय मैत्री मज़बूत होगी ।"
चीन और कोरिया गणराज्य में वर्ष 1992 में कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद दोनों देशों के नागरिकों के बीच आवाजाही दिन ब दिन घनिष्ठ रही है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 में चीन की यात्रा करने आए कोरिया गणराज्य वासियों की संख्या 31 लाख 90 हज़ार थी, जबकि कोरिया गणराज्य की यात्रा करने वाले चीनियों की संख्या 14 लाख 70 हज़ार। चीन कोरिया गणराज्य के सबसे बड़ा पर्यटन गन्तव्य स्थल बन गया। चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के पर्यटन संवर्द्धन व अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग के उप प्रधान चांग शीलुंग ने कहा:
"वर्ष 2010 चीन यात्रा वर्ष में विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए देश भर में एक साल तक शांगहाई विश्व मेले व क्लांगतुंग एशियाड की प्रधानता वाली पर्यटन लाइन खोली जाएगी, विभिन्न पर्यटन आवाजाही गतिविधियां चलाई जाएंगी और पर्यटन प्रबंधन व सुरक्षा को उन्नत किया जाएगा। हम स्वागत करते हैं कि कोरिया गणराज्य के विभिन्न दोस्त चीन की यात्रा करने के साथ-साथ शांगहाई विश्व मेले का दौरा करेंगे।"
प्रासरण सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा कोरिया गणराज्य वासियों को शांगहाई विश्व मेले की जानकारी मिले के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल सोल दाएगु, जेओन्जू आदि शहरों में गतिविधि चलाएगा। सूत्रों के अनुसार शांगहाई विश्व मेले में कोरिया गणराज्य के हॉल का पैमाना आज तक विदेशों में हुए विश्व मेले में इसी देश के हॉलों में सबसे बड़ा है, यही नहीं, शांगहाई विश्व मेले में चीनी हॉल के बाद वह दूसरा बड़ा हॉल भी है। कोरिया गणराज्य के संस्कृति खेलकूद व पर्यटन ब्यूरो के प्रधान जो ह्येओन्जाए ने कहा:
"वर्ष 1992 में चीन और कोरिया गणराज्य के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना के समय द्विपक्षीय पर्यटन आवाजाही मात्र एक लाख व्यक्ति थी। आज हर वर्ष करीब पचास लाख तक बढ़ गयी है। मुझे विश्वास है कि थोड़ी देर में यह संख्या एक करोड़ तक पहुंचेगी । चीन की यात्रा वर्ष और शांगहाई विश्व मेले की सफलता से वर्ष 2012 में आयोजित कोरिया गणराज्य की यात्रा वर्ष व येओसु विश्व मेले भी सफल होंगे। कोरिया गणराज्य चीन की यात्रा वर्ष व शांगहाई विश्व मेले का पूरी समर्थन करता है।"
पता चला है कि चीन सरकार"चीन की यात्रा वर्ष"को काफी महत्व देती है, 17 मंत्रालयों से गठित संयोजक कमेटी कोरिया गणराज्य के साथ आर्थिक व व्यापारिक, पर्यटन व सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में श्रृंखलाबद्ध आवाजाही गतिविधियां चलाएगी।
अच्छा दोस्तो, अभी आपने कोरिया गणराज्य में शांगहाई विश्व मेले के प्रसारण सप्ताह के बारे में एक रिपोर्ट सुनी। अब आज्ञा दें, नमस्कार।