इस वर्ष के मई माह में उद्घाटित शांगहाई विश्व मेले में शहर व जीवन को और सुन्दर बनाएं मुख्य विषय बनेगा। हमें उम्मीद है कि दुनिया के अनुभवों को एकत्र करके शहरीकरण के विभिन्न सवालों का समाधान किया जा सकेगा। इधर के वर्षों में ठहरने के लिए दुनिया के सब से अच्छे शहरों की नामसूची में स्विस का मशहूर शहर जैनेवा हमेशा ही आगे रहा है। तो जैनेवा की विकास प्रक्रिया चीन के शहरों को क्या अनुभव दे सकती है।
जैनेवा स्विस का तीसरा बड़ा शहर है, जो लैईमांग तालाब के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है। पुराने समय से ही वह पश्चिम युरोप का महत्वपूर्ण यातायात स्थल रहा है। वह भी केल्विन कट्टर का केंद्र एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों का स्थल भी है। इसलिए, इतिहास में अंतरराष्ट्रीय मंच पर जैनेवा का विशेष स्थान है। जैनेवा सम्मेलन के अध्यक्ष एवं जैनेवा मेयर का पद संभालने वाले शीगुंगदे ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि इस भौगोलिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में जैनेवा में तीसरे उद्योग की प्रमुखता वाला आर्थिक विकास फार्मूला स्थापित किया गया है। जैनेवा में जल्दी ही आधुनिकीकरण शहर का निर्माण शुरू हो गया था। लेकिन, शहरीकरण की प्रक्रिया में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैनेवा सरकार ने भी इस के लिए अनेक प्रयास किये हैं। शहरी यातायात समस्या का समाधान जैनेवा सरकार द्वारा शहरी जीवन का सुधार करने में अहम बात बनी।श्री शीगुंगदे के अनुसार,दूसरे महा युद्ध के बाद, गाड़ी उद्योग का तेज़ विकास हुआ। 20वीं शताब्दी के अंत तक, गाड़ियां सारे शहर में चलती थीं, जिस से बाहर जाने के लिए बहुत मुश्किल हो गयी। इसलिए, जैनेवा सरकार ने सार्वजनिक यातायात का बड़ा विकास करने का निर्णय लिया। यात्री बसों के अलावा, जैनेवा ने इलेक्ट्रौनिक यात्री बसों एवं ट्रालीबसों की लाईनें खोलीं।
श्री शीगुंगदे ने परिचय देते हुए बताया कि सार्वजनिक यातायात का विकास करने के साथ-साथ, जैनेवा ने शहरों की प्रमुख सड़कों का पुनः निर्माण किया और प्रमुख यातायात नेटवर्क का निर्माण किया, जिस से यातायात के दबाव में शैथिल्य आया है। इस के अलावा, सरकार ने मुख्य सड़कों के अंदरुनी भाग में पैदल क्षेत्र एवं 30 किलोमीटर की गति वाले क्षेत्रों का निर्माण किया, ताकि नागरिकों के अच्छे जीवन वातावरण को सुनिश्चित किया जा सके। और, स्थानीय सरकार ने ज़मीन पर और ज़मीन के नीचे अनेक पार्किंग स्थल भी बनाये और गाड़ियों की पार्किंग समस्या का समाधान किया।
जैनेवा सरकार के उपरोक्त कदम यातायात स्थिति का सुधार करने, वायु गुणवत्ता को उन्नत करने और प्रदूषण को कम करने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिस से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिला है, बल्कि वहां रहने वाले विदेशी लोगों को बड़ी सुविधा हुई है।जैनेवा में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार व अनवरत विकास केंद्र के रणनीतिक विश्लेषण एवं चीनी विभाग के प्रधान श्री छन श्वैईह्वा ने कहा कि जैनेवा के यातायात ने उन पर बहुत गहरी छाप छोड़ी है। उन के अनुसार,जैनेवा के सार्वजनिक यातायात ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है। मुझे लगा कि इस के अनेक अनुभव चीन के मध्य या छोटे शहरों के लिए सीखने योग्य हैं। जैनेवा में सार्वजनिक बसों के लिए एक खास रास्ता बनाया गया है, जिस में केवल बसें या टैक्सियां चल सकती हैं। जब मैं जैनेवा पहुंचा, तो मुझे आदत नहीं थी। कारण यह है कि यदि यात्री पैदल पीली लाइन पर दौड़ता, तो गाड़ी को रूकना पड़ता है। यदि गाड़ी यात्री को रूकता देखे तो गाड़ी को रूकना चाहिए। यदि गाड़ी व यात्री के बीच टक्कर हो, तो गाड़ी को पूरी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
लेकिन, जैनेवा के निवासियों के लिए सब से गौरव अनुभव जल संसाधन का इस्तेमाल करना है।इस वर्ष शांगहाई विश्व मेले में जैनेवा ज्यूरिख एवं बाजल के साथ संयुक्त रूप से जन संसाधन के प्रबंध में अनुभव व तकनीक प्रदर्शित करेगा। श्री शीगुंगदे का कहना है,स्विस लोगों ने बहुत पहले ही जल संसाधन के इस्तेमाल को जान लिया था, जिस में कृषि सिंचाई, शहरी पेय जल व्यवस्था एवं पन बिजली आदि शामिल है। इस कारण ही जैनेवा स्विस के अन्य दो शहरों के साथ शांगहाई विश्व मेले के दौरान जल संसाधन के इस्तेमाल के अनुभव, नागरिकों के पेय जल की गारंटी एवं प्रदूषित पानी की सफाई आदि क्षेत्रों के अनुभव बतायेगा।
श्री शीगुंगदे ने कहा कि वायु प्रदूषण, शोर प्रदूषण एवं पानी प्रदूषण का अच्छी तरह निपटारा करने के बाद जैनेवा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना ध्यान लगाया है। अब जैनेवा नागरिकों के स्वास्थ्य की स्थिति का सुधार करने में जैनेवा लगा हुआ है। श्री शीगुंगदे के अनुसार,हम ने स्व्स्थ्य के क्षेत्र में सिलसिलेवार कदम उठाये हैं, जिन में शराब पीने एवं सिगरेट पीने पर नियंत्रण करना शामिल है। इस के अलावा, नागरिकों के हृद्य स्थिति का सुधार करने के लिए हम ने जैनेवा के अस्पतालों एवं औषधि दुकानों में मुफ्त रूप से रक्तचाप जांचने की सुविधा दी है।
जनमत संग्रहण के अनुसार, स्विस के लोगों के जीवन में सुख का सूचकांक ऊंचा है। जैनेवा और सारे स्विस में परिपक्व सामाजिक गारंटी व्यवस्था होने के कारण उन के जीवन का सुख सूचकांक ऊंचा है। जैनेवा म्युनिसिपल के भूतपूर्व अधिकारी श्री तिबाओट ने कहा कि वे अपने देश की परिपक्व सार्वजनिक गारंटी व्यवस्था के प्रति संतुष्ट हैं। वेतन और सामाजिक भत्ते की चर्चा में स्विस बहुत संतोषप्रद स्थल है। यहां का वेतन स्तर बहुत ऊंचा है, और चीज़ों के दाम भी ऊंचे हैं। लेकिन, आमदनी की तुलना में यह स्वीकार्य है। हमारे समाज में विकास की गारंटी व्यवस्था है और दुर्घटना बीमा, चिकित्सा बीमा आदि भी है। इसलिए, मैं हमारे यहां की सार्वजनिक गारंटी को बहुत परिपक्व मानता हूं।
ठीक कहते हैं। जैनेवा शहर के विकास से हम यह भी जान सकते हैं कि स्विस आधुनिकीकरण शहर के निर्माण की प्रक्रिया में लोगों के जीवन वातावरण की रक्षा को बड़ा महत्व देता है। स्विस यह भी आशा करता है कि चीन का शहर शांगहाई विश्व मेले के जरिये और ज्यादा सफल अनुभव पा सकेगा।
श्री शीगुंगदे का कहना है,पिछले 30 व 40 वर्षों में चीन के विकास को देखने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि चीनी लोग अच्छी तरह दूसरों से सीख सकते हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि चीन का शहर शांगहाई विश्व मेले के विभिन्न राष्ट्रीय हालों में अन्य देशों के सफल अनुभवों एवं विफल सबकों से सीख सकेगा।