Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-07-20
2011-07-20 15:09:06

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो आजकल बॉक्स ऑफिस पर एक फ़िल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिली है। फिल्म है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। पहले हफ्ते में टिकट खिड़की पर 28.60 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि सैटलाइट और म्यूजिक राइट बेचकर 31 करोड़ रुपये कमाए गए हैं। इस तरह फिल्म ने पहले ही सप्ताह में कुल 59 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं। फिल्म के प्रॉडक्शन व अन्य सभी खर्चे मिलाकर कुल 55 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हां तो फिल्म व बॉलीवुड के बारे में आगे चर्चा जारी रहेगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का पहला सांग, जिसे हमने लिया है फिल्म चेन कुल्ली की मैन कुल्ली। गीत के बोल फिल्म का टायटल सांग है, जिसे गाया है कुणाल गांजावाला ने।


अनिलः चलिए दोस्तो आज कटरीना कैफ के बारे में बात करते हैं। पिछले दिनों उनका बर्थ-डे भी था। क्या आपको पता है कटरीना पैदा किस शहर में पैदा हुई थी। जरा सोचिए, आप सोच रहे होंगे, लंदन.....नहीं..लंदन नहीं.... शायद ही किसी को पता हो कैटरीना हांगकांग में पैदा हुई थी। उसके बाद उनका परिवार चायना में रहा, जबकि बाद में जापान, कई यूरोपीय देशों व अमेरिका होते हुए फिर इंग्लैंड। भले ही लोग समझते हों कि वे लंदन की हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, मुंबई आने से पहले वे सिर्फ तीन साल ही लंदन में रही। उनका जन्म 16 जुलाई 1984 को हुआ था। वे पहले मॉडल भी रह चुकी हैं। बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ वे मलयालम व तेलगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। पिछले चार सालों से लगातार एशिया की सबसे सेक्सी वूमन होने का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। वैसे उन्हें बॉलीवुड में सक्सेस विपुल शाह की फिल्म नमस्ते लंदन में मिली, जिसमें उनके जोड़ीदार अक्षय कुमार थे। कटरीना के बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं ये सांग, जिसे हमने कटरीना को ही डेडिकेट किया है। गीत के बोल हैं वेलकम, जो कि फिल्म का टायटल सांग भी है।

अनिलः आपको बता दें कि कटरीना बहुत जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के उस मुकाम पर पहुंच गई हैं, जहां कई ऐक्ट्रेस को पहुंचने में सालों लग जाते हैं। कैट को सक्सेस के साथ साथ बड़ी ऐक्ट्रेस की तरह दोस्तों में बैलेंस बनाना भी आ गया है। इस बार कैट ने अपने बर्थ-डे पर अपने दोस्तों के साथ-साथ सलमान को भी पार्टी दी। जी हां सलमान को, कैट के एक्स बॉय फ्रेंड। कैट ने अपने बर्थ-डे से एक दिन पहले अपने खास दोस्तों को पार्टी दी थी। इन खास दोस्तों की लिस्ट बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर, वेकअप सिड के निदेशक अयान मुखर्जी, न्यू यॉर्क के डायरेक्टर कबीर खान और सलमान की छोटी बहन अलवीरा शामिल थीं। 16 जुलाई को अपने बर्थ-डे पर कैट सीधे सलमान के घर पहुंचीं और वहां जमकर पार्टी की। कैट के करीबी सूत्रों ने बताया कि कैट ने सलमान के घर जमकर खाना खाया। लेकिन इसी दौरान कैट एक विवाद में भी फंस गयी हैं। वैसे अक्सर विवादों से दूर रहने वाली कैट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद को हाफ इंडियन कहने की बात पर कहा कि अगर वे हाफ इंडियन हैं तो राहुल गांधी भी ऐसे ही हैं। लेकिन मामले की गंभीरता को देख अब उन्होंने मांफी भी मांग ली है। हां कैट आपने समझदारी का काम किया, क्योंकि गांधी परिवार से पंगा काफी आगे बढ़ सकता था। दोस्तो कैट के बारे में चर्चा यही तक, अब सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है मंजिल फिल्म से, गीत के बोल हैं रिम-झिम गिरे सावन, सुलग जाये मन, जिसे गाया है किशोर कुमार ने। इस गीत को सुनना चाहते हैं कटनी मध्य प्रदेश से मनोज नामदेव, सुनील जैन, अरुण कन्नोजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या व उनके मम्मी-पापा।

ललिताः अगर आपको मार्केट में कोई दवा नहीं मिल रही है और आप उसी फॉर्म्युले से बनी वैकल्पिक दवाई चाहते हैं। या आप किसी भी दवाई की कीमत पता करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तरह की तमाम जानकारी आपको घर बैठे मोबाइल पर मिल जाएगी। बस, आपको एक तय नंबर पर दवाई का नाम लिखकर एसएमएस करना होगा। उसके बाद आपके मोबाइल पर उस दवाई के साथ उसी फॉर्म्युले से बनी दूसरी दवाइयों का ब्यौरा और उसकी कीमत की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए मोबाइल कंपनियों के ऑपरेटरों और दवा कंपनियों के साथ बातचीत चल रही हैं। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत जेना कहना है कि कई लोगों को वह दवा बाजार में नहीं मिलती, जो डॉक्टर उन्हें लिखकर देता है। ऐसे में उन्हें वैकल्पिक दवाई के लिए डॉक्टर या केमिस्ट से सलाह लेनी पड़ती है। फिर मामला कीमतों का भी होता है। जो वैकल्पिक दवा बताई जा रही है, उनकी कीमत क्या है। यह सब जानकारी हम ग्राहकों को मोबाइल पर देंगे। फिलहाल इस पर काम चल रहा है।

अनिलः वाकई इंटरेस्टिंग ख़बर है, हां तो इसी के साथ सुनते हैं अगला सांग, जिसे हमने लिया है फिल्म चुरा लिया है तुमने जो दिल से, गीत भी टाइटल सांग है। आशा भौसले के स्वर में।

अनिलः अब क्रिकेट व विज्ञापनों की बात करते हैं। किसी भी क्रिकेटर को अगर मैदान में थोड़ी सी सफलता क्या मिली वह विज्ञापनों में नज़र आने लगता है। क्रिकेट से ज्यादा ध्यान उनका विज्ञापनों में रहता है। इसी चक्कर में विवाद भी हो जाते हैं, वैसे अपने क्रिकेटर पैसा मिलने पर किसी भी कंपनी का एड कर सकते हैं। चाहे शराब का हो या फिर किसी और का। आजकल भी दो शराब कंपनियों के बीच जंग छिड़ी हुई है, एक है विजय माल्या की कंपनी, जिसके लिए एड करते हैं एम एस धोनी, जबकि हरभजन सिंह का रॉयल स्टैग के साथ करार है। लेकिन आजकल हरभजन व धोनी के बीच भी एड को लेकर ही विवाद हो गया है। हरभजन की मां का आरोप है कि इस एड में सिख समुदाय व हरभजन का मज़ाक उड़ाया गया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए माल्या को एड वापस ले लेना चाहिए। हालांकि माल्या भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन वे एड को हटाएंगे नहीं। हालांकि मामला अब कोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुका है। कि देखना है आगे क्या होता है।

ललिताः हां बालीवुड व क्रिकेट गॉशिप यही तक, अब सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग। फिल्म का नाम है हरे रामा हरे कृष्णा, गीत के बोल हैं दम मारो दम। इस गीत को सुनना चाहते हैं अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवनकुमार बाकड़े आदि श्रोता।

अनिलः दोस्तो दम मारो दम के बाद अब हम पेश कर रहे हैं प्रोग्राम का लास्ट सांग, बोल हैं ये दूरियां, फिल्म का नाम है लव आजकल, जिसे गाया है मोहित चौहान ने।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दें। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040