Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-07-13
2011-07-13 13:08:49

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः कार्यक्रम की शुरुआत हम कर रहे हैं डर फिल्म से, गीत के बोल हैं जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन। दोस्तो यह फ़िल्म 90 के दशक में काफी हिट रही थी। तू मेरी किरन, सांग युवाओं की जबान पर चढ़ गया था। चलिए पहले हम सुनते हैं ये सांग।

अनिलः दोस्तो अब हम बात करते हैं साइंस की। स्पेन के सर्जन ने विश्व में पहली बार दोनों पैरों का ट्रांसप्लांटेशन किया है। यह दुर्लभ ऑपरेशन उस व्यक्ति का किया गया, जिसके दोनों पैर एक दुर्घटना के बाद घुटने के ऊपर से काट दिए गए थे। इस ऑपरेशन से दुनिया भर के उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण जगी है, जिनके अंग किसी दुर्घटना के कारण काटने पड़े हैं। किसी अन्य व्यक्ति से मिले पैरों का दूसरे व्यक्ति में ट्रांसप्लांट करने का यह पहला मामला है। वेलेंसिया के हेल्थ अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर पेड्रो कवाडेस के नेतृत्व में डॉक्टरों के दल ने रात भर यह ऑपरेशन किया। बताया जाता है कि पहले इस व्यक्ति को आर्टिफ़िशल पैर लगाए गए थे, लेकिन उनके असुविधाजनक होने की वजह से वह व्हील चेयर के सहारे जीने को मजबूर हो गया था।

ललिताः हां इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग। रॉक ऑन फ़िल्म से, गीत के बोल हैं सोचा है ये तुमने क्या कभी।

ललिताः बताया जाता है कि विश्व में पहली बार इस तरह का कोई ट्रांसप्लांट किया गया है। ' द डेली टेलीग्राफ ' की खबर के अनुसार, अभी तक दान करने वाले और मरीज दोनों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी बाद में देने का भरोसा दिलाया है।

अनिलः हां तो साइंस के बाद अब आपको लिए चलते बॉलीवुड की ओर। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के दो बड़े स्टार आमिर ख़ान व सलमान दोनों आज-तक बड़े परदे पर कितनी बार एक साथ नज़र आए हैं, वैसे दोनों लंबे अरसे से फ़िल्मी दुनिया में एक्टिव रहे हैं। मैं आपको बता देता हूं, एक बार ऐसा मौका आया जब इन दोनों की जोड़ी लोगों को देखने को मिली थी। राज कुमार संतोषी की फिल्म, अंदाज़ अपना-अपना में। दोनों के फैन्स के लिए एक और मौका था, उन्हें एक-साथ देखने का, हाल ही में पार्टनर-2 में, लेकिन आमिर ने व्यवस्तता के चलते इसमें काम करने से इनकार कर दिया है। वैसे आमिर ने कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद थी, लेकिन वे इसमें काम नहीं कर पाएंगे। बकौल आमिर मैं सलमान का बड़ा फैन हूं, लेकिन प्रैक्टिकली दोनों के लिए यह संभव नहीं है हम दोनों एक साथ काम करें। वैसे बताया जाता है कि सलमान ने पार्टनर टू के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। भले ही अब आमिर कुछ भी कारण गिनाएं लेकिन वजह यही है कि दोनों एक दूसरे को नहीं सुहाते। आमिर व सलमान की जोड़ी कब हमें फिल्मी परदे पर दिखाई देगी, इसका हम सभी को इंतजार है। प्रोग्राम का अगला सांग भी हमने लिया है अंदाज़ अपना-अपना फ़िल्म से ही। बोल हैं ऐ लो जी सनम हम आ गए।

अनिलः वैसे इंडिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हाल ही में एक न्यूज़ से पता चला कि सिर्फ 9 साल का एक बच्चा एक कंपनी का सीईओ बन चुका है, वहीं दूसरी ओर एक युवक ने अमेरिका जाकर अपनी कंपनी खोली, उसे इंडिया का बिल गेट्स कहा जाने लगा है। इतना ही नहीं मुंबई का एक नौ वर्षीय बच्चा रूबिक क्यूब को महज 6.4 सेकंड में साल्व कर सकता है। जो कि दुनिया का सबसे छोटा क्यूब साल्वर बन गया है। इसी साल हुई प्रतियोगिता में उसने चीन का रिकार्ड तोड़कर सबको चकित कर दिया। यह रिकार्ड पहले एक दस वर्षीय चीनी बच्चे ने कायम किया था। वैसे अब मुंबई के इस नन्हे बच्चे का लक्ष्य टेट्राहेड्रल क्यूब यानी पिरामिक्स को सबसे कम समय में साल्व कर रिकार्ड बनाने का है। दोस्तो आपकी सूचना के लिए बता दूं कि रूबिक क्यूब की जड़ें हंगरी में हैं, हाल ही में इसके जनक एमो रूबिक का जन्म दिन मनाया गया।

ललिताः तो अभी आपने इंडिया की प्रतिभाओं के बारे में जाना, लीजिए अब प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं, स्लम डॉग मिलियनेयर फिल्म का ये गीत, गीत के बोल हैं जय हो। इसे सुनने की फरमाईश की है झांसी से श्याम भारती, नीरज भारती, लखन भारती, शुभम, राजेंद्र भारती, मुरारी लाल, संगीता भारती व प्रताफ बफौलिया आदि श्रोताओं ने।

अनिलः खबर है कि क्रिकेटर युवराज सिंह को एक ' पंजाबी कुड़ी ' मिल गई है, यह हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया। बताया जाता है कि रित्विक भट्टाचार्य से ब्रेकअप के बाद नेहा धूपिया आजकल युवराज के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ट्विटर पर भी एक दूसरे से खूब कॉन्टेक्ट में हैं। दोनों एक-दूसरे को बिंदास तरीके से ट्वीट भी करते हैं। वैसे नेहा को आईपीएल मैचों के दौरान भी अक्सर देखा गया था। अब खबर है कि युवी और नेहा की नजदीकी दोस्ती से काफी आगे बढ़ गई है। नेहा की एक करीबी फ्रेंड ने युवी से इनके रिश्तों पर कहा कि नेहा को खेल पसंद हैं। दोनों बस दोस्त हैं। दोनों की जोड़ी जमती है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दोनों इसे फिलहाल रिश्ते में बदलना चाहते हैं। दोनों के बीच हालांकि अफेयर जैसी चीज नहीं है, लेकिन अगर यह रिश्ता बनता भी है तो प्लीज इसे इस तरह की बातें कर अभी ही खत्म न करें। हां ये तो था बॉलीवुड व क्रिकेट का संगम। हाल में श्रीशांत, ज़हीर खान व सुरेश रैना आदि के बारे में भी इसी तरह की चर्चाएं रही हैं। वैसे इससे पहले भी कई क्रिकेटरों व फिल्मी सितारों की गहरी दोस्ती या रिलेशनशिप रही है। लेकिन बहुत कम एसे रहे हैं जो वैवाहिक बंधन में बंध सके हो। अब देखना है कि युवी व नेहा कितने आगे जा पाते हैं। चलिए क्रिकेट व बॉलीवुड सितारों के चर्चे यहीं तक, अब सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है हावड़ा ब्रिज फ़िल्म से। गीत के बोल हैं मेरा नाम चिन-चिन-चिन। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं एटा से दीपक शाक्य, ज्योति शाक्य, अंकित, अशोक, विनोद व अजय शाक्य आदि श्रोता।

ललिताः अभी आपने म्यूजिक के साथ-साथ साइंस, बॉलीवुड व क्रिकेट के किस्से सुने, लीजिए अब पेश है प्रोग्राम का अंतिम गीत। इसे हमने लिया है मोहब्बतें फिल्म से, बोल हैं हमको हमींसे चुरा लो। इस गीत को पसंद किया है बरेली, उत्तर प्रदेश से पन्नी लाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, ममता, आशीष कुमार सागर, रूबी भारती, अमर सिंह, एकता भारती, दिव्या भारती, ओमवती भारती व रामकली देवी आदि ने।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दें। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040