Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-07-06
2011-07-06 16:08:11

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि कार्यक्रम में पेश होने वाले गीत आपको पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः दोस्तो, प्रोग्राम की शुरुआत हम कर रहे हैं खाकी फ़िल्म से, गीत के बोल हैं ऐसा जादू डाला रे।

अनिलः दोस्तो आज का दौर रिऐलिटी शो का है। तमाम टीवी चैनल इस तरह के शो लांच करने की होड़ में लगे हैं। वहीं एनडीटीवी इमेजिन के रिऐलिटी शो में भी टीवी ऐक्ट्रेस रतन राजपूत को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। एनडीटीवी इमेजिन के रिऐलिटी शो "रतन का रिश्ता" में रतन राजपूत ने अभिनव शर्मा को अपना जीवनसाथी चुना। रतन ने अभी अभिनव से सगाई ही की है। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं। स्वयंवर के बाद रतन और अभिनव ने कहा कि वे एक दूसरे को जानने के लिए कुछ समय चाहते हैं। फाइनल में रतन के सामने तीन दूल्हे दीपक पंडित, अनुपम कुशवाह और अभिनव शर्मा थे। रतन ने अभिनव के गले में वरमाला डाली। इस शो में भाग लेने के लिए 16 दूल्हों में से अभिनव पहले दिन से ही रतन के करीब थे। हां तो दोस्तो, इस बारे में आगे बात करते हैं पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग। इस गीत को हमने लिया है फ़िल्म कन्यादान से, गीत के बोल हैं लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में। इस गीत को सुनना चाहते हैं महाराष्ट्र के बीड से प्रकाश पगारीया, पराग पगारीया, प्रदीप, केशव पटेल, सरला प्रकाश, महाराष्ट्र के ही पैट्ठा से सुरेश जाधव व अनिता जाधव आदि श्रोता।

ललिताः हां तो हम बात कर रहे हैं रिऐलिटी शो की। तो मैं यह बता देती हूं कि इससे पहले इसी रिऐलिटी शो में राखी सावंत ने एनआरआई इलेश को अपना पति चुना, लेकिन बाद में नाटकीय अंदाज में रिश्ता तोड़ दिया। दूसरे स्वयंबर में राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली को अपनी पत्नी बनाया। हालांकि उनके बीच भी काफी झगड़ा हुआ, ख़बर यह भी थी कि राहुल ने डिंपी की पिटाई की और यह रिश्ता टूटने वाला था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।

अनिलः उधर सुना है कि बीजेपी नेता और अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर और क्रिकेट कमंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस बार टीवी रिऐलिटी शो "बिग बॉस" में दिखाई दे सकते हैं। बताया जाता है कि बिग बॉस के निर्माताओं ने सिद्धू को "घर" का हिस्सा बनने के लिए पांच करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया है। हालांकि अभी तक सिद्धू ने इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। चैनल के सूत्रों के मुताबिक, "बिग बॉस-5 के लिए सिद्धू को 5 सप्ताह के लिए इतनी बड़ी रकम की पेशकश की गई है, उनके लिए मना करना बेहद मुश्किल होगा।" दो साल पहले भी सिद्धू को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए राजी कर लिया गया था, लेकिन अंत में उन्होंने मना कर दिया और निर्माताओं को उनके बदले डिजायनर रोहित वर्मा से काम चलाना पड़ा था। हां तो दोस्तो, बिग बॉस व सिद्धू के बारे में चर्चा आगे करेंगे, पहले पेश है प्रोग्राम का अगला गीत, तेरे नाम फ़िल्म से हम ने लिया है, जो कि फ़िल्म का टायटल सांग भी है। तेरे नाम हमने किया है।

ललिताः सिद्धू अपने स्पेशल अंदाज़ के कारण क्रिकेट कंमेटरी में खासा लोकप्रिय हुए थे। बिग बॉस के निर्माताओं को मालूम है कि सिद्धू का अंदाज दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है, इसलिए वे इस बार उन्हें किसी भी कीमत पर शो में लाने की तैयारी में है। चलिए हमें भी सिद्धू को बिग बॉस में बॉस बनकर देखने का इंतजार है।

अनिलः आपने जब भी किसी ऐसे छोटे प्लेन के बारे में सुना होगा जो पानी, जमीन दोनों से टेकऑफ कर सके और जिसके पंख मोड़कर उसे ट्रक में रख सकें या अपने गैराज में भी पार्क कर सकें, तो आपको ऐसा लगा होगा सिर्फ विदेश में ही मुमकिन है। लेकिन अब भारत में भी अगले साल से ऐसे छोटे स्पोर्ट प्लेन मिल सकेंगे। पिछले तीन साल से अमेरिकन लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट (एलएसए) के एक प्रोटोटाइप का टेस्ट किया जा रहा है। 2012 में इसका उत्पादन शुरू होने की संभावना है। दो सीट वाले ICON A5 का निर्माण कैलिफॉर्निया स्थित आईकॉन कंपनी कर रही है। इसके पंखों को 5 मिनट के अंदर या पानी या जमीन पर आसानी से मोड़ा जा सकता है। हां तो दोस्तो है न वाकई इनटरेस्टिंग न्यूज़, प्लेन से अब हम चलते हैं गाने की ओर, सुनते हैं प्रोग्राम का अगला गीत। दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, फ़िल्म का नाम है अमानुष। इसे सुनना चाहते हैं जुगसलाई टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीत कौर भाटिया, साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत भाटिया, बंटी भाटिया व उनके सभी दोस्त।

ललिताः अभी हम बात कर रहे हैं स्मार्ट प्लेन की। बताया जाता है कि यह प्लेन 74 लीटर ईंधन में 84 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। इस प्लेन के उत्पादन में निवेश करने वालों में सत्येन पटेल, बार्ट बेख्ट, गूगल चेयरमैन एरिक श्मिडिट, बोइंग के पूर्व चेयरमैन फिल कॉन्डिट प्रमुख हैं।

अनिलः आईकॉन की भारत के लिए दोहरी रणनीति है। एक तो यह कंपनी भारत के अरबपति युवा उद्यमियों को संभावित ग्राहक के तौर पर देख रही है जो देश के भीतर बिजनेस मीटिंग अटेंड करने के लिए इस स्पोर्ट्स प्लेन में रुचि दिखा सकते हैं। दूसरे, कंपनी भारत को इस प्लेन के कलपुर्जों के ग्लोबल सप्लाई चेन बेस के तौर पर देख रही है।

ललिताः प्रोग्राम का अगला सांग हमने लिया है तारे जमीन पर फ़िल्म से, गीत के बोल हैं देखो-देखो क्या। इस गीत की फरमाईस की है शिवाजी चौक कटनी मध्य प्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, राजू, दिलीप वर्मा, पंचू सोनी, मनोज नामदेव, सुनील जैन, अरुण कन्नौजिया, संजय सोनी आदि ने।

अनिलः दोस्तो हवाई जहाज में बैठकर बाहर का नजारा देखना हमें अच्छा लगता है, लेकिन खिड़की वाली सीट हर बार नहीं मिल पाती है। लेकिन अब एयरबस कंपनी 2050 में ऐसा हवाई जहाज पेश करने की तैयारी में है, जिसमें हर यात्री बाहर हर ओर का नजारा देख सकेगा। असल में विमान का केबिन पूरी तरह पारदर्शी होगा। कंपनी का कहना है कि केबिन मजबूत तो होगा ही, इसमें तापमान भी नियंत्रण में रखा जा सकेगा। केबिन बनाने में चिडि़यों की हड्डियों की क्षमता से प्रेरणा ली गई है। केबिन में ऐसी सीट लगी होगा, जो पैसिंजर के शरीर के हिसाब से फिट हो जाएगी। यात्री के शरीर की गर्मी से लाइट जलेगी। पैरिस एयर शो में पेश होने वाले इस कन्सेप्ट केबिन का नजारा दिखाते हुए कंपनी ने कहा है इसमें यात्रियों की जरूरत का ख्याल किया जाएगा। यह इकनॉमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास जैसे सेक्शनों में नहीं बंटा होगा, बल्कि उसमें यात्रियों की चाहत के हिसाब से पर्सनल जोन होंगे। हां तो इस तरह की खब़रें और सांग हम अगले प्रोग्राम में भी पेश करने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ पेश है प्रोग्राम का अंतिम गीत। इसके बोल हैं मैं अगर कहूं, फ़िल्म का नाम है ओम शांति ओम।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दें। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040