Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-06-29
2011-06-29 16:01:56

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको प्रोग्राम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार।

अनिलः अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" से बतौर एंग्री ओल्ड मैन पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर उनका मुकाबला यंग हीरो इमरान खान स्टारर, "डेल्ही बैली" से है। अमिताभ कहते हैं यह एक बूढ़े इंसान की कहानी है, अपने जमाने का माना हुआ गैंगस्टर रहा है। वह पेरिस में रहता है, लेकिन उसे एक मिशन के तहत इंडिया बुलाया जाता है। फिल्म में यही दिखाया गया है कि इंडिया आने के बाद उसके साथ यहां क्या-क्या होता है। पुरी जगन्नाथ साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। रामू उन्हें मेरे पास लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ के पास अच्छी कहानी है, जिसे मुझे जरूर करना चाहिए। कहानी मुझे भी पसंद आई और मैंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया। दोस्तो, बात हो रही फिल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" व अमिताभ की, तो हम भी आपके लिए इसी थीम से मिलता-जुलता गीत पेश कर रहे हैं। गीत के बोल हैं क्या करू राम मुझे बुड्ढा मिल गया, फिल्म का नाम है संगम।

अनिलः जहां तक फ़िल्म के बजट की बात है, तो उसे काफी कम रखा गया है। इसकी वजह पूछने पर बिग बी का जवाब यूं था, जब मार पड़ती है, तो आदमी संभल जाता है। वह छाछ भी फूंक-फूंककर पीता है। हां बिल्कुल आपने सही कहा लंबू जी। दरअसल आपकी कंपनी एबीसीएल एक वक्त दिवालिया हो गई थी, वो तो भला हो कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम यानी केबीसी व स्टार प्लस वालों का, जिससे बिग बी दुबारा से पटरी पर आ सके।

ललिताः अमिताभ कहते हैं कि यह फिल्म प्रड्यूस करने का मेरा और अभिषेक का साझा फैसला था। हमने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी में बजट का बहुत ध्यान रखा है। हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि "पा" अगर पंद्रह करोड़ में नहीं बनी, तो उसे बंद कर देंगे। आज स्टारकास्ट इतनी मजबूत नहीं है कि चालीस-पचास करोड़ की लागत कवर कर सके। "बुड्ढा होगा..." के लिए हमने बजट और भी कम सिर्फ दस करोड़ रखा। अब इसके सेटेलाइट राइट्स साढे़ तेरह करोड़ में बिक गए हैं। इस तरह हमारी प्रॉडक्शन कॉस्ट रिकवर हो गई है।

अनिलः हां तो हम भी एंग्री ओल्ड मैन की इस फ़िल्म का वेट कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह मूवी दर्शकों को सिनेमा घरों तक खींचने में सफल हो सकेगी। चलिए कार्यक्रम का अगला गीत हम पेश करने जा रहे हैं, फिल्म अमर, अकबर, एंथनी से, दोस्तो सत्तर के दशक में पर्दे पर धमाल मचाने वाली इस फ़िल्म में अमिताभ, विनोद खन्ना व ऋषि कपूर की तिकड़ी ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हां तो इस गीत के बोल हैं माय नेम इज़ एंथनी गोन्सालविस।

अनिलः दोस्तो पता है अभी-अभी पूरा बॉलीवुड कैनडा के टोरंटों में आइफा अवार्ड सैरेमनी में शिरकत कर लौटा है। चलिए इसी सी जुड़ी कुछ फिल्मी खबरों की बात करते हैं। तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने टोरंटो में जमकर ठुमके लगाए, अब शाहरुख ख़ान को ही ले लीजिए, उन्होंने घुटने में चोट के बावजूद सल्लू की दबंग के गाने पर डांस किया। परफारमेंस खत्म होने पर शाहरुख खून से लथपथ घुटने के साथ जाते हुए दिखे। वाकई शाहरुख यू आर ट्रूली प्रोफेशनल। कार्यक्रम का अगला गीत हमने लिया है फिल्म वादा रहा, आय प्रॉमिस से, गीत के बोल हैं रब ना करे ये ज़िंदगी कभी किसी को दग़ा दे। इस गीत को पाकिस्तान, झंग से हाफ़िज़ नईम ने अपने तमाम दोस्तो को डेडिकेट किया है, वे हैं कमालिया पाकिस्तान से ही मो. युनिस, ननकाना से मो. अकरम, लाहौर से शहजाद अजीमी, भक्कड़ से हजीफुर्रमान, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से रिजवान सज्जाद, मुकेश कुमार व ढोली सकरा से जशीन अहमद, मो. अजमल अजहरी व फिरोज अख्तर आदि श्रोता।

ललिताः हां तो हम बात कर रहे हैं आइफ़ा अवार्ड से जुड़ी खबरों की। पिछले दिनों तमाम बॉलीवुड स्टार टोरंटो से लौटे, अनुष्का शर्मा भी उनमें से एक हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। अनुष्का पर आरोप है कि उनके पास 45 लाख रुपये की अघोषित जूलरी मिली।

अनिलः वैसे इससे पहले भी ऐक्ट्रेस मिनीषा लांबा और बिपाशा बसु को भी मुंबई एयरपोर्ट पर अघोषित जूलरी के मामले में हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। अनुष्का शर्मा आइफा अवॉर्ड में हिस्सा लेकर कनाडा के टॉरंटो से मुंबई लौट रही थीं। जैसे ही वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, वहां उन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले कुछ महीने पहले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खा़न को एक बड़ी राशि अपने साथ ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वैसे अनुष्का शर्मा रब ने बना दी जोड़ी व बैंड बाजा बारात आदि फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रोग्राम का अगला सांग हमने बैंड बाजा बारात से ही लिया है। इस सांग को सुनना चाहते हैं छतरपुर मध्य प्रदेश से दीपक मिश्रा, पूजा मिश्रा, अर्चना मिश्रा व उनके परिजन। इसी गीत की फरमाईश की है दुर्गाई सेलू ज़िला परभणी से चंदु कुलकर्णी, हेमलता, तेजस, राजस, सी.आर कुलकर्णी आदि श्रोताओं ने।

ललिताः अपने बोल्ड कंटेंट के लिए चर्चित शो इमोशनल अत्याचार का सीजन 3 जल्द शुरू होने वाला है। इसके प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची शो की टीम में होस्ट प्रवेश राणा के साथ चैनल की प्रोग्रामिंग हेड शालिनी सेठी, ऐक्ट्रेस पूजा बेदी और रिलेशनशिप काउंसिलर निशा खन्ना मौजूद थीं। बताया जाता है कि शो के तीसरे सीजन की खासियत यह होगी कि इस बार लॉयल्टी टेस्ट के लिए आए कपल्स के सिलेक्शन का प्रोसेस भी दिखाया जाएगा।

अनिलः इस बार इमोशनल अत्याचार में ज्यादा सनसनी और रोमांच पेश किए जाने का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है कि अपने पार्टनर की लॉयल्टी परखने के लिए स्टिंग ऑपरेशन कराने वाला यह शो अपनी क्रेडिबिलिटी को लेकर हमेशा ही कटघरे में रहा है। इस बारे में प्रवेश ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो हमारे शो के साथ रानी मुखर्जी, सलमान खान और अजय देवगन जैसे लोग क्यों जुड़ते? वे तो अपनी क्रेडिबल इमेज के लिए ही जाने जाते हैं। हां तो दोस्तो हम आप पर कोई अत्याचार नहीं करने वाले, अब सब इमोशनल अत्याचार बंद और सुनिए ये गीत, इसके बोल हैं तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार, इमोशनल अत्याचार, फिल्म का नाम है इमोशनल अत्याचार। इस गीत को सुनना चाहते हैं भानपुर भोपाल से रामगोपाल विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, ग्यारसी विश्वकर्मा, बंटी विश्वकर्मा, संजय, सूरज, सोनू, लक्ष्मी। इसी गीत की फरमाईश होशंगाबाद कोंडरबाड़ा से लालता मीना, राहुल मीना व रोहित आदि ने।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए हमें आज्ञा दीजिए। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040