अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गीत लेकर। हमें उम्मीद है कि आपको कार्यक्रम में पेश होने वाले गीत पसंद आ रहे होंगे।
ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। सुना है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत व बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन मां बनने वाली हैं। यानी बच्चन परिवार के आंगन में जल्द ही एक किलकारी गूंजने वाली है। हालांकि पिछले लंबे समय से ऐश के प्रेगनेंट होने की ख़बरें उड़ती रही हैं। हालांकि ऐश व अभिषेक इसे अफवाह बताकर टालते आए हैं। मगर अब खुद अमिताभ बच्चन ने ही टिवटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मैं दादा बनने वाला हूं, ऐश्वर्या मां बनने वाली हैं। बहुत खुश हूं, मेरे पिता की एक पंक्ति है, दूध नवल, पूत नवल, वंश में विभूति नवल। इस खबर के बाद अमिताभ को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बॉलिवुड के तमाम स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। हां तो हम भी उन्हें बधाई देते हैं। हां तो कार्यक्रम का पहला गीत हम ऐश्वर्या को ही डेडिकेट कर रहे हैं, गुरू फ़िल्म का ये गीत, बोल हैं बरसो रे मेघा।
अनिलः दोस्तो क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस चोरों की आवाभगत भी करती है। नहीं ना। लेकिन कभी-कभी चोरों की भी दावत हो जाती है, भले ही उसका मकसद कुछ और ही होता हो। हाल में गाजियाबाद में पुलिस को एक चोर ऐसा भी मिल गया, जिसकी खातिरदारी पर पुलिस को 1800 रुपए खर्च करने पड़े। इस चोर ने सोने की चेन निगल ली, जिसे निकालने के लिए पुलिस ने चोर को खूब केले खिलाए। वसुंधरा सेक्टर -17 में 16 जून को मालती झा की चेन स्कूटर सवारों ने लूट ली थी। इस घटना में 18 जून को दिलचस्प मोड़ आ गया। मालती के दामाद नवीन वसुंधरा सेक्टर -17 में ऑटो मकैनिक के यहां अपना टूवीलर ठीक कराने पहुंचे थे। नवीन की नजर वहां एक युवक पर पड़ी थी, जिसके गले में हू - ब - हू उसकी सास जैसी चेन थी। पूछताछ में स्नैचर ने चेन निगल ली थी। चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे पहले सुनते हैं कार्यक्रम का अगला गीत, जिसे हमने लिया फिल्म आंखों से, गीत के बोल हैं मिलती है ज़िंदगी में मोहब्बत कभी-कभी। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं धनौरी तेलीवाला से निसार सलमानी, शहज़ाद सलमानी, नौशाद राजा व सुहैल बाबू आदि श्रोता।
ललिताः चोर दीपक यादव के पेट से चेन निकालने के लिए पुलिस को 1800 रुपये खर्च करने पड़े। दीपक ने जो चेन निगली थी, उसका वजन लगभग 10 ग्राम था। चेन निकालने के लिए पुलिस ने दीपक को काफी केले खिलाए और पानी पिलाया। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस काफी परेशान थी। इसके बाद पुलिस ने वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों से सलाह ली। एक्सरे के बाद डॉक्टरों को चेन बाहर निकालने में सफलता मिली। हां तो है ना मज़ेदार वाकया चोर को मुफ्त में केले और पानी मिल गया। चलिए अब दूसरी बात करते हैं, दोस्तो आजकल कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बाढ़। दक्षिण चीन के कई इलाकों में आजकल बाढ़ आई हुई है और इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इसी से जुड़ी एक खबर है, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि धरती पर मौजूद महासागर खात्मे की ओर हैं। जरूरत से ज्यादा फिशिंग और क्लाइमेट चेंज के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां तक कि पूरा का पूरा इको सिस्टम ही तबाह हो सकता है। हां इस बारे में चर्चा आगे भी जारी रहेगी, पहले सुनते अगला गीत। इस गीत के बोल हैं दिल की ये आरजू थी कोई दिलरुबा मिले, फिल्म का नाम है निकाह। इसे सुनना चाहते हैं मुरादाबाद से मोहम्मद दिलशाद, फईम राज़ा, नौशाद बाबू, नईम आज़ाद, मो. नसीम व मो. इरशाद आदि।
अनिलः हां तो हम बात कर रहे थे समुद्र के बारे में, यानी वे खत्म हो सकते हैं। मरीन एक्सपर्ट्स के एक इंटरनैशनल पैनल की शुरुआती रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के महासागर तेजी से बर्बाद हो रहे हैं। मछलियों की तादाद घट रही है, जिससे खाने की चीजों के दाम और बढ़ने का खतरा है। इससे दुनिया के कुछ इलाकों में भुखमरी तक की नौबत आ सकती है। डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, महासागरों के तापमान में बढ़ोतरी के लिए वैज्ञानिक वायुमंडल में तेजी से बढ़ रही कार्बन डाई ऑक्साइड को जिम्मेदार बता रहे हैं। इससे एल्गी (शैवाल) की तादाद बढ़ रही है और पानी में ऑक्सिजन घटकर एसिडिटी बढ़ रही है। इस विनाश को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने कुछ उपाय सुझाए हैं। इसके मुताबिक, कार्बन उत्सर्जन में कमी लानी होगी, फिशिंग पर कंट्रोल करना होगा, समुद्र में कुछ इलाकों को सुरक्षित करना और प्रदूषण पर नियंत्रण करने की जरूरत है। वाकई में चिंता की बात है, लेकिन अभी पहले सुनते हैं ये गीत। कजरारे-कजरारे तेरे कार-कारे नैना, फिल्म का नाम है बंटी और बबली।
ललिताः देश में कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अब एक नया उपाय ईजाद किया गया है। यहां की एक लैब ने ऐसी डिवाइस बनाई है, जिससे भ्रूण के लिंग की जांच करने वाली सोनोग्राफी मशीनों पर निगरानी रखी जा सकेगी। ' साइलेंट ऑब्जर्वर ' नाम की इस डिवाइस को विजन इंडिया सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स ने बनाया है। इस कंपनी के एमडी सुनील उमरानी ने बताया कि यह डिवाइस लिंग का पता लगने के बाद गर्भपात या कन्या भ्रूण हत्या को रोकेगा और सोनोग्राफी टेस्ट की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड करेगा। जरूरत पड़ने पर इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। हम उम्मीद करते हैं कि इससे भ्रूण हत्या की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। हां तो इस बारे में आगे बात करेंगे पहले सुनते हैं ये गीत, जिसे हमने लिया है फिल्म लव आजकल से, गीत के बोल हैं चोरबज़ारी दो नैनों की। इसकी फरमाईश की है महेंद्र मोदी, कुलदीप कमल, भारत भूषण, प्रकाश गुप्ता इफज़ाल ताज, शाहीन सुल्ताना व मो. अफज़ाल मलिक आदि श्रोताओं ने।
अनिलः हां तो बात फ़ीमेल फिटीसाइड की हो रही है। बताया जाता है कि सोनोग्राफी मशीनों के इस्तेमाल पर नजर रख रही जांच एजेंसियों के लिए यह डिवाइस बड़ी मददगार हो सकती है। इससे प्रीकंसेप्शन और प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक (रेग्युलेशन एंड प्रिवेंशन) एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए डिटेल रिपोर्ट भी मुहैया कराएगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''15 साल से अधिक समय से चले आ रहे इस अधिनियम के बावजूद इसके प्रावधानों के सही से कार्यान्वयन न होने से कन्या लिंग दर कम होती जा रही है। इसके पीछे मोबाइल स्कैनिंग मशीनें, मामलों की जानकारी नहीं देना, अल्ट्रासोनोग्राफी की टेस्ट रिपोर्टों को जमा न करना आदि कारण शामिल हैं। अभी आपने कई मसलों पर चर्चा सुनी, अब पेश है कार्यक्रम का आखिरी गीत। इसके बोल हैं हम इंतज़ार करेंगे कयामत तक, खुदा करे कयामत हो, फ़िल्म का नाम है बहूबेगम, गीत को सुनना चाहते हैं भानपुर भोपाल से रामगोपाल विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, ग्यारसी विश्वकर्मा, बंटी विश्वकर्मा, संजय, सूरज, सोनू व लक्ष्मी आदि श्रोता।
अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आपसे फिर मुलाकात होगी अगले सप्ताह इसी समय इसी दिन। तब तक के लिए। बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।