Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-05-11
2011-05-11 16:25:01

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। दोस्तो, तमाम लोग रेशमी जुल्फों की चाहत रखते हैं और उन्हें पाने के लिए तमाम उपाय भी करते हैं। ऐसा करने वाले अब ज़रा सावधान हो जाएं, क्योंकि बालों को मुलायम करने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन खतरनाक होते हैं।

अनिलः जी हां ललिता ने बिल्कुल सही कहा। इस तरह के उत्पाद कैंसर को भी दावत दे सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं बालों को खूबसूरत बनाने के लिए केमिकल ट्रीममेंट का सहारा ले रही हैं। चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे। पहले सुनिए कार्यक्रम का पहला गीत। गीत के बोल हैं नफरत की लाठी तोड़ो लालच का खंजर फेंको, इसे गाया है मो. रफी ने। इसे सुनना चाहते हैं जीशान रेडियो क्लब के अब्दुल मोहिब खां, मोशारिब खां, ताबिश खां, फैसल खां, रेहान खां, जीशान खां, अज़मत खां, आकिब खां व राधे दूबे ने।

ललिताः हां तो हम बात कर रहे थे सुंदर व रेशमी जुल्फों की। मैंने भी इस पर ध्यान दिया है। जब मैं सैलून में जाती हूं, तो कई लड़कियां व महिलाएं अपने बालों को चमकाने की कोशिश में लगी रहती हैं। मेरा मन भी कई बार ऐसा करवाने को करता है, लेकिन अब तो मैं सावधान हो गई हूं। क्योंकि बालों की शायनिंग वाले केमिकल शुरुआत में रेशमी जुल्फें देते हैं, लेकिन वक्त बीतने के साथ साथ धीरे-धीरे गंजेपन, खुजली, चकते व यहां तक कि स्किन कैंसर का कारण बनते हैं।

अनिलः बिल्कुल सही कहा ललिता ने। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हम सुनते हैं जम़ीर फिल्म का ये गीत, बोल हैं ज़िंदगी हंसने गाने के लिए है, जिसे गाया है किशोर कुमार ने। इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं हरियाणा के उमेश कुमार व उनके परिवार के सभी सदस्य।

अनिलः दोस्तो पालतू जानवर खासकर कुत्ते को इंसान का वफादार माना जाता है। लेकिन एक बिल्ली की वजह से उसका मालिक जेल की हवा खाने से बच गया। दरअसल घटना ब्रिटेन के कोलचेस्टर की है। वहां एक दुकान से शराब की चोरी करने वाले एक शख्स को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया गया, ताकि वह अपनी बिल्ली की देखभाल कर सके।

ललिताः वाकया कुछ यूं हुआ कि आरोपी को घटना के दौरान पकड़ लिया गया, और फिर उसे अदालत में पेश किया गया। जैसे ही जज उसे सज़ा सुनाने वाले थे, तो चोर ने अपने घर में बिल्ली के अकेली होने के बारे में बताया। फिर क्या था न्यायाधीश का दिल पिघल गया और उन्होंने उस व्यक्ति को घर जाकर बिल्ली की देखभाल करने का निर्देश दिया। वाकई वह चोर तो बिल्ली का मुरीद हो गया होगा, क्योंकि उसने उसे सज़ा से जो बचा लिया। दोस्तो अभी हम सुनते हैं ये गीत, जिसके बोल हैं राधा कैसे न जले, फिल्म का नाम है लगान।

 

अनिलः जी हां, कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि पालतू जानवरों की वजह से उसके मालिक की जान बच गयी या उसने घटना के वक्त शोर मचाकर घर वालों को सचेत कर दिया हो। वैसे ललिता जी आजकल चीन में भी जानवरों को पालने का शौक काफी बढ़ गया है। खासकर, कुत्ते, बिल्ली आदि का। जब भी मैं घर से निकलता हूं लोग अपने डॉगी को साथ लेकर घूम रहे होते हैं। कई लोग तो दो-दो कुत्ते अपने पास रखते हैं।

ललिताः अक्सर मैं हमारे ऑफिस के बाहर देखती हूं कि लोग बाहर घूमने वाली बिल्लियों को पुचकारते हैं, इतना ही नहीं कुछ तो उनकी फोटो खींचने के साथ-साथ वीडियो भी बनाते हैं। चलिए हम आपको आगे भी कुछ मज़ेदार बातें बताते रहेंगे, पहले पेश है ये गीत तेरा होने लगा हूं, जब से मिला हूं, फिल्म का नाम है अजब प्रेम की गज़ब कहानी।

ललिताः दोस्तो हम सभी ऑफिस में काम करते हैं और हमारा अधिकांश समय कंप्यूटर के सामने बीतता है, लेकिन कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल आंखों व हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। अक्सर लोगों से यह शिकायत सुनने को मिलती है कि उन्हें आंखों में जलन होती है या सिर में दर्द होता है। कई लोग तो कमर दर्द से भी परेशान रहते हैं। दोस्तो ऐसे में ज़रूरी है कि हम बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे और शरीर में थोड़ा मूवमेंट करें।

अनिलः बिल्कुल सही बात। आजकल तमाम कामकाजी लोग इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, क्योंकि उन्हें घंटों कंप्यूटर के आगे आंख गड़ाकर बैठे रहना पड़ता है, जबकि बॉडी मूवमेंट नहीं होता। लीजिए अभी सुनते हैं कार्यक्रम का अगला गीत, जिसे लिया है फिल्म दिल्ली-6 से, बोल हैं मसक्कली, जिसे सुनना चाहते हैं धनौरी तेलीवाला से निसार सलमानी, नौशाद रजा, सुहैल बाबू व अन्य श्रोता।

ललिताः कार्यक्रम का अंतिम गीत हम पेश कर रहे हैं फिल्म प्यार में कभी-कभी, गीत के बोल हैं वो पहली बार जब हम मिले।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। उम्मीद है कि आपको हमारा कार्यक्रम पसंद आया होगा। हमें आपके पत्रों व ई-मेल का इंतजार रहेगा। अब अनिल व ललिता को इजाजत दीजिए। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040