Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-04-20
2011-04-20 14:18:01

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। दोस्तो हमारा प्रयास रहता है कि हम आपकी पसंद के गाने पेश करें। लीजिए कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं आपकी फरमाईश के इस गीत के साथ। गीत के बोल हैं शुकराम अल्लाह।

अनिलः दोस्तो भले ही तमाम लोग पहली बार में किसी की सुंदरता देखकर इम्प्रैस हो जाते हों। लेकिन जब रिश्ते को गहराई से जोड़ने की बात आती है, तो अक्सर जेब पर नज़र जाती है। मेरे कहने का मतलब है कि भले ही लोग दोस्ती करने के लिए चेहरे को प्राथमिकता देते हों, लेकिन जैसे ही बात शादी की आती है, तो अच्छी नौकरी व पैसे को अहमियत दी जाती है। चलिए इस बारे में बाद में बात करेंगे पहले सुनिए ये गीत। गीत के बोल हैं क्यों पैसा पैसा करती है, फिल्म का नाम है दे दनादन।

ललिताः हां हाल में इसी से जुड़ी एक रिसर्च में दावा किया गया है कि महिलाएं अपने लिए साथी चुनते वक्त सबसे पहले उसकी नौकरी देखती हैं। यानी अगर आपकी नौकरी अच्छी है और आप अच्छा कमाते हैं, तो आप महिलाओं की पहली पसंद बन सकते हैं।

अनिलः हां तो आप लोगों को पार्टी का कितना शौक है, मुझे नहीं पता। लेकिन पेइचिंग में खूब पार्टियां होती हैं। खासकर यंग जेनरेशन की बात करें, तो वे वीकएंड में पार्टियों में शामिल होने के लिए लालायित रहते हैं। फिर चाहे पार्टी लेट नाइट ही क्यों न हों। क्लब या दूसरी जगहों पर भी युवाओं को म्यूजिक की धुन में थिरकते हुए देखा जा सकता है। हां तो लीजिए हम भी आपको सुनाते हैं एक पार्टी सांग, वैसे ये गीत इंडिया में काफी पापुलर हो चुका है। चार बज गए लेकिन पार्टी अब भी बाकी है।

 

ललिताः तो हम बात कर रहे थे पैसे और रिलेशन की। शोध के अनुसार, महिलाएं अब ज्यादा कमा रही हैं और वे चाहती हैं कि उनका साथी भी ज्यादा कमाने वाला हो, ताकि वह उनके मुकाबले में पैसे खर्च कर सके। शोधकर्ताओं ने एक सर्वे किया, जिसमें भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा कि वे कमाई में ज्यादा अंतर के कारण आने वाली परेशानियों व तनाव को नहीं चाहती हैं। लीजिए अब आप सुनिए ये गीत नूर ए खुदा, फिल्म का नाम है माय नेम इज़ खान।

 

अनिलः वैसे अपने सल्लू मियां अक्सर विवादों में रहते हैं। इतना ही उन्हें बिना शर्ट के बॉडी दिखाने का भी बड़ा शौक है। कई फिल्मों में भी वे ऐसा कर चुके हैं। लेकिन इस बार वे शर्टलेस हुए हैं ट्विटर पर। जी हां ज़माना सोशल नेटर्किंग का है, ऐसे में सलमान ने यहां भी अपनी शर्ट उतारने का मौका नहीं गंवाया।

ललिताः वैसे बार-बार मोबाइल फ़ोन से हमारे शरीर को होने वाले नुकसान की बात की जाती है। कहा जाता है मोबाइल को शर्ट की जेब में नहीं रखना चाहिए, इससे हार्ट पर असर पड़ता है। वहीं ज्यादा देर तक मोबाइल पर बात करने पर भी समस्या होती हैं। लेकिन पता चला है कि अगर आप अपनी बेल्ट में भी मोबाइल लटकाते हैं, तो भी आपकी हड्डियां कमज़ोर हो सकती हैं। इसी के साथ सुनते हैं अगला गीत। इसे सुनना चाहते हैं गया, बिहार से जावेद ख़ान, जमील ख़ान, शाहिना प्रवीण, कहकशां जबीं, जे के खान, शबीना खातून, जरीना खातून, मोकिमन खातून आदि श्रोता। फिल्म का नाम है थैंक्यू, गीत के बोल हैं प्यार दो प्यार लो।

 

अनिलः कार्यक्रम का अंतिम गीत हम पेश कर रहे हैं तीस मार खां फिल्म का, बोल हैं वल्लाह रे वल्लाह। इसकी फरमाईश की है कांशीराम नगर यूपी से योगेन्द्र नायक, गीता नायक, रमन साहू, अंजलि वर्मा, पवन वर्मा, मुशीर खां, शहाना शबनम आदि ने।

 

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। उम्मीद है कि आपको हमारा कार्यक्रम पसंद आया होगा। हमें आपके पत्रों व ई-मेल का इंतजार रहेगा। अब अनिल और ललिता को इजाजत दें। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040