Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2011-04-13
2011-04-13 09:54:54

अनिलः आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।

ललिताः श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। दोस्तो हमारा प्रयास रहता है कि हम आपकी पसंद के गाने पेश करें।

अनिलः लीजिए आपकी फरमाईश पर ही पेश है तारे ज़मीन पर फिल्म का ये गीत, बोल हैं दुनिया का नारा जमे रहो।

अनिलः दोस्तो एक ओर इंडिया में तमाम लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पाते हैं, वहीं विदेशी बैंकों में अरबों डॉलर का काला धन भी भारतीयों का ही जमा है। पिछले लंबे समय से इस धन को देश में वापस लाने की मांग की जा रही है। वाकई में अगर इतनी बड़ी राशि देश में आ गई तो काफी कुछ बदलाव हो सकता है। चलिए हम सभी एक साथ सुनते हैं  ये गीत, जिसकी फरमाईश की है अलीगंज, एटा से दीपक कुमार शाक्य, ज्योति कुमारी शाक्य, अशोक, विनोद, अजय व अंकित कुमार शाक्य ने। फिल्म का नाम है रोटी कपड़ा और मकान, गीत के बोल हैं अरे हाय-हाय ये मजबूरी।

ललिताः इतना ही नहीं भारतीय बैंकों में भी ऐसे अरबों रुपए पड़े हैं, जिन पर किसी ने भी दावा नहीं किया है। यानी यह सब भी ब्लैक मनी है। बताया जाता है कई भारतीय बैंकों में पिछले दस साल से 13 अरब रुपए हैं, जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है। अब इतनी बड़ी राशि का इस्तेमाल लोगों का जीवन-स्तर सुधारने के लिए किया जाय, तो वाकई देश में बदलाव आ जाएगा।

अनिलः जी हैं, बिल्कुल ललिता जी आपने सही कहा। मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं। दोस्तो हम सभी को योग का महत्व पता है। दुनिया भर के लोग योग के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। अब खबर है कि अमेरिकी सेना के जवान भी खुद को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए भारतीय योग पद्धति अपना रहे हैं। उन्हें चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पहली बार योग को सेना में शामिल किया गया है। योग की बात आगे भी जारी रहेगी पहले सुनिए ये गीत। फिल्म का नाम है परिणीता, बोल हैं पीयू बोले।

ललिताः हां तो बात हो रही है योग की। तो मैं भी बता दूं कि चीन के लोग भी अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देने लगे हैं। इसके लिए वे योग को अपना रहे हैं, खासकर चीनी महिलाओं में भारतीय योग बहुत लोकप्रिय है।

अनिलः जी हां, इतना ही नहीं अब तो चीन में योग सिखाने के लिए कई सेंटर खुल चुके हैं, जिनमें भारतीयों के साथ-साथ चीनी शिक्षक भी लोगों को योगाभ्यास करा रहे हैं। यह भी सुनने में आया है कि भारत व चीन सरकार ने आने वाले दिनों में चीन में कई योग केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। चलिए हम सुनते हैं इसी के साथ अगला गीत, जिसे लिया है फिल्म देवदास से, बोल हैं डोला रे डोला।

ललिताः हां वैसे अब तो मैं भी योगासन करना चाहती हूं। अनिल जी क्या आपको आता है।

अनिलः हां लेकिन थोड़ा जानता हूं ललिता जी मैं और कभी-कभी करता भी हूं। लेकिन आपको ज्यादा सीखने के लिए किसी टीचर के पास जाना चाहिए। तो दोस्तो आप भी योग करने की सोच रहे हैं क्या, फिलहाल सुनते हैं माय नेम इज़ ख़ान का ये गीत, बोल हैं सजदा, जिसे सुनना चाहते हैं कटनी, मध्य प्रदेश के श्रोता अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा व पंचू सोनी आदि।

ललिताः कार्यक्रम का अंतिम गीत हम पेश कर रहे हैं धड़कन फिल्म से, गीत के बोल हैं तुम दिल की धड़कन में रहते हो। इसकी फरमाईश की है फैजपुर महाराष्ट्र से टी आर लोधी, उमेश व कोमल लोधी, माधुरी लोधी आदि ने।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है। उम्मीद है कि आपको कार्यक्रम पसंद आया होगा। हमें आपके पत्रों व ई-मेल का इंतजार रहेगा। अब अनिल और ललिता को इजाजत दीजिए। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040