Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद-2011-02-16
2011-02-16 17:51:23

आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल व ललिता का नमस्कार। दोस्तो इस बार आपकी फरमाइश के गीत लेकर हम दोनों हाज़िर होंगे। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।

अनिल: दोस्तो, चीन में अभी न्यू ईयर का जश्न चल ही रहा है और लगता है इंद्र देवता भी लोगों की खुशियों में शामिल हो गए हैं। क्योंकि कई जगहों पर इन दिनों बर्फबारी हो रही है। विशेषकर पेइचिंगवासियों के लिए यह खास मौका है, सौ दिन तक बारिश के लिए तरसे लोग अब स्नोफॉल का मज़ा उठा रहे हैं। वैसे सुना है आजकल भारत में ठंड का असर कुछ कम हो गया है। है ना चीन और भारत के मौसम का मिजाज कुछ अलग।

ललिता: जी हां, सभी श्रोताओं को ललिता का भी नमस्कार। अनिल आपने सही कहा, वाकई मौसम का अंदाज बिल्कुल अलग है। दोस्तो इसी ठंड के मौसम में आपकी फरमाइश के गाने लेकर हम हाजि़र हैं।

अनिल: लीजिए आज के कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं आपकी पसंद के इस गीत के साथ। गीत के बोल हैं जाने क्यों लोग प्यार करते हैं, फिल्म का नाम है दिल चाहता है।

अनिल: दोस्तो आपने वैलेंटाइन डे मनाया कि नहीं। अपनी गर्ल फ्रेंड को कोई गिफ्ट तो दिया होगा। अरे नहीं दिया, आप भी इन भगवा वस्त्र पहने हिंदू बजरंगियों से डर गए। वैसे प्यार करने वालों के लिए कोई दिन नहीं होता और हर एक डे अपने आप में स्पेशल होता है। फिर भी अगर आप आज तक अपने दिल की बात नहीं कह पाए तो देर मत करिए।

ललिता: हां अनिल आपने सही कहा। दोस्तो अगर वेलेंटाइन डे पर आप किसी खास फ्रेड को आई लव यू नहीं कह पाए तो जल्दी से कोई मौका ढूंढिए। क्या होगा अधिक से अधिक मना करेगी। हो सकता है वो भी इसी दिन के इंतजार में हो। चलिए हम भी आपका इंतज़ार खत्म करते हुए पेश करते हैं ये दूसरा गीत। स्लम डॉग मिलियेनर का ये गीत, रिंग रिंग रिंगा।

 

अनिलः हां, बात वेलेंटाइन डे की चल रही है। मैं इस वेलेंटाइन डे पर अपने एक दोस्त के साथ डिनर पर जा रहा था, तभी एक होटल के बाहर कुछ लोग जमा थे, देखा तो वे नशे की हालत में जमीन पर गिरी एक युवती को उठा रहे थे। हम कहते हैं पीना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन इतना पियो कि कम से कम चलने लायक रहो। कोई नहीं दोस्तो इसके साथ ही आप सुनिए वेलेंटाइन डे का यह स्पेशल सांग। फिल्म है गज़नी फिल्म, कैसे मुझे तू मिल गयी।

 

ललिता: दोस्तो, हम बात कर रहे थे चीन के ठंड की, जिस तरह पेइचिंग में साल के आठ महीने ठंड पड़ती है, ठीक उसी तरह दिल्ली में गर्मी। मैं भी पिछले साल वहीं थी वाकई बहुत गर्मी थी दिल्ली में। लेकिन गुलाबी ठंड के बाद गर्मी का भी अपना मज़ा है।

अनिलः दोस्तो मेरी आपसे एक शिकायत है, आप पत्र तो बहुत भेजते हैं लेकिन गाने का नाम नहीं लिखते हैं। भई आप जब कलम घुमा ही रहे हैं तो फिर अपनी एक पसंद का गीत ही लिख दीजिए। आप ऐसा करेंगे तो हमें प्रोग्राम पेश करने में भी मज़ा आएगा। उम्मीद है अगली बार जब आप पत्र लिखें तो जरूर गाने का नाम भी लिखें। चलिए नाउ इट्स टाइम टू डिस्को, फिल्म का नाम है कल हो ना हो।

ललिताः मैं भी यही कहना चाहती हूं कि जब अधिक से अधिक अपने गानों की फरमाइश भेजेंगे तो हम उन्हें पेश करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ललिताः सुना है भारत में एक डॉग शो लगा, यानी कुत्तों का शो, जी हां कुत्तों को रैम्प पर इठलाते हुए देखकर मॉडल भी दंग रह जाते। हो भी क्यों न आजकल इंसान से ज्यादा कद्र कुत्तों की होने लगी है। लोग क्या-क्या नहीं करते अपने पालतू जानवर के लिए।

अनिलः दोस्तो, पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली ख़ान आजकल विवादों में घिरे हैं, जी हां उन्हें करीब सवा लाख अमेरिकी डॉलर की करेंसी के साथ दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट में हिरासत में लिया गया, हालांकि उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन उनकी मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि उनका पासपोर्ट जमा कर लिया गया है। वैसे मुझे भी राहत के गाने बहुत पसंद हैं। चलिए उनका गाया दबंग फिल्म का गीत सुनते हैं, बोल हैं तेरे मस्त-मस्त दो नैन।

अनिलः दोस्तो इसी गीत के साथ आपसे विदा लेने का समय आ गया है, उम्मीद है आप अधिक से अधिक पत्र भेजेंगे, आप अपनी पसंद के गीत हमारी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं।

अब अनिल और ललिता को इजाजत दीजिए। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040