Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद-2011-02-02
2011-02-16 16:41:35

यह चाईना रेडियो इंटरनेशनल है। मैं विकास और सपना एक बार फिर आपकी पसंद कार्यक्रम में गीतों के साथ हाजिर हूँ। दोस्तों आपने बस जाम, रेल जाम, कार जाम के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी आदमी जाम के बारे में सुना है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ चीन में वसंत त्योहार के शुभ अवसर पर लोगों के रेलवे स्टेशन पर जाम की। आजकल स्टेशन पर लोगों की इतनी भीङ जमा हो गई है कि रेलवे के अधिकारियों के लिए एक समस्या बन गई है। दोस्तों आपको इस समस्या के बारे में और विस्तार से बताएंगे लेकिन पहले हमारा यह गाना सुनिए। गाने के बोल हैं पायलिया और इसे गाया है सोनू निगम और अलका याज्ञनिक ने। इसे पसंद किया है आप सबने राजा लिसनर क्लब से निसार सलमानी, समीना सलमानी, नौशाद राजा, आसमाँ प्रवीण, सुहैल बाबू और शहजाद सलमानी ।रायल लिसनर्स क्लब से जसीम अहमद, लवली कुमारी, श्वेत कमल, विनिता कुमारी, शादा अहमद, अनवर जमाल अशरफ ने।

सपना—जी हाँ तो हम बात कर रहे थे पेईचिंग के रेलवे स्टेशन पर लगी जाम की। ऐसे तो पेइचिंग में चार रेलवे स्टेशन हैं लेकिन इस त्योहार के अवसर पर टिकटों के लिए लंबी लाईनें लगी होती हैं और कभी-कभी तो घंटो लाईन में लगे होने के बावजूद भी टिकट नहीं मिल पाता है।

विकास--- सपना जी ने बिल्कुल ठीक कहा। ऐसे में अगर आपका टिकट गुम हो जाए तो फिर तो आपका घर लौटने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। पिछले सप्तहा रेलवे स्टेशन पर एक लड़की के साथ यही हादसा हुआ। इसलिए दोस्तों आप भी जब कहीं जाए तो अपनी टिकट जरूर संभाल कर रखें। क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। लिजिए हमारा दूसरा गाना सुनिए। गाने के बोल हैं तुम भी पहले पहल और इसे गाया है अलका याज्ञनिक ने। और इसे पसंद किया है आप सबने मंदार श्रोता संघ से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, काकुल, सनातन, अभय प्रताप, शिवो और कृष भूटानी ने। मुबारकपुर उँची तकिया से दिलशाद हुसैन, फातमा सोगरा, वकार हैदर, हसिना दिलशाद और वसीम फातमा ने।

विकास—सपना जी पिछले दिनों मैं बस में सफर कर रहा था तो मैनें देखा कि एक वृद्ध व्यक्ति ने टिकट नहीं लिया। क्या आप हमारे श्रोताओं को इसके बारे में कुछ बताएंगी।

सपना--- जी हाँ। अवश्य। चीन में जिस व्यक्ति की उम्र 60 साल को पार कर गयी है वे सभी शहर के बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। ऐसे बस में सामान्यतौर पर 1 युवान का टिकट होता है और कभी कभी दो या तीन युवान का लेकिन अगर आपके पास कार्ड है तो सिर्फ 40 फन या चालीस पैसे में ही सफर कर सकते हैं।

विकास—जी हाँ दोस्तों तो बात कार्ड खरीदने में ही ज्यादा फायदेमंद लगती है। सपना जी मैं भी जल्द ही कार्ड खरीद लेता हूँ। तब तक आपलोग यह गीत सुनिए, गीत के बोल हैं गाता रहे मेरा दिल और इसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने। इसे पसंद किया है दीपक रेडियो श्रोता संघ से दीपक, ज्योति, अंकित, अशोक, विनोद और अजय ने। सदफ रेडियो क्लब से मों आसिफ खान, बेगम निकहत, सदफ आरजू, साहिल अरमान, अजफर अकेला और तहमीन मशकुर ने।

 

सपना—दोस्तों क्या आपको पता है कि पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चीन के दौरे पर थे। हमारे संवाददाता ने उनके साथ बातचीत की। हम उनके बातचीत के प्रमुख अंश अपने कार्यक्रम में पेश करेंगे इसलिए आप हमारे कार्यक्रम को रोजाना सुनते रहिए।

विकास—जीहाँ दोस्तों पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी चीन के सदभावना यात्रा पर थे और उन्होनें कहा कि हमें दोनों देशों के बीच और संपर्क बढाने के लिए और जोश के साथ काम करना चाहिए। मैं भी आशा करता हूँ कि हमारे प्यारे श्रोता भी चीन-भारत मैत्री को आगे बढाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।

सपना—इसी के साथ हमारा अगला गाना सुनिए। गाने के बोल हैं – मेरे नसीब में तेरा प्यार नहीं और इसे गाया है किशोर कुमार ने। इसे पसंद किया है आप सबने कुरसेला तिनघरिया से कुमार केतु, ललन कुमार सिंह, प्रभा देवी, मनिष कुमार, गौतम कुमार, स्नेहलता, एल के सिंह। बुलन्द दरवाजा कलियर शरीफ से इस्लाम साहिल, असलम साहिल, शाहरूम त्यागी, इकराम राजा और पप्पू भाई ने।

सपना—दोस्तों आप जब अपनी फरमाईश भेजते हैं तो हमें अपना पूरा पता अपने क्लब का नाम और श्रोताओं का नाम लिखना न भूलें ताकि हम आपका नाम लेते समय आपके रेडियो क्लब का नाम भी बोल सकें।

विकास--- जी हाँ दोस्तों पता साफ-साफ और स्पष्ट होना चाहिए जिससे हमें भी आपके नाम बताने में सहूलियत हो। इसी के साथ हमारे कार्यक्रम का अंतिम गाना सुनिए और हमें इजाजत दीजिए। गाने के बोल हैं जिंदगी की तलाश में और इसे गाया है कुमार शानू ने। इसे पसंद किया है आप सबने जुगसलाई टाटानगर से इन्द्रपाल सिंह भाटिया, बटी भाटिया, जानी भाटिया, लाडो भाटिया, मोनी भाटिया, रश्मी भाटिया, पाले भाटिया, सोनक भाटिया, मनजीत भाटिया, सिमरन भाटिया ने।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040