Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद-2011-01-12
2011-01-12 14:37:26

 

विकास : दोस्तों आपकी पसंद कार्यक्रम में, मैं विकास और सपना आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ।

विकास : दोस्तों, भारत में सर्दी अपने पूरे शबाब पर है। लोग अपने घर में ही कंबल में लिपटे रहना चाहते हैं। ऐसें में दोस्तों जरा सोचिए आपको अपना मनपसंद कार्यक्रम सुनने को मिल जाए तो कैसा लगेगा।

सपना : जी हाँ, आप सभी को मेरा भी नमस्कार। विकास ने बिल्कुल ठीक कहा। हमलोग आपके फरमाईश पर आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद के साथ हाजिर हैं।

विकास : लिजिए आप ही के फरमाईश पर हम अपना कार्यक्रम आपकी पसंद की शुरूआत इस गाने के साथ करते हैं। गीत के बोल हैं-----अभी ना जाओ छोङकर कि दिल अभी भरा नहीं। और इसे गाया है रफी साहब और आशा भोंसले ने

 

विकास : दोस्तों सर्दी कितनी भी हो लेकिन हम सभी को काम पर तो निकलना ही पड़ेगा। ऐसे में आपके पास ऑफिस जाने के सिवा कोई उपाय नहीं रह जाता है, लेकिन घर में आपको अपने प्रियतम से तो मंजूरी लेना ही पङेगा।

सपना : जी विकास आपने सही कहा । हँसते हुए---- खासकर जब नये साल के शुरूआत में आपको कहीं जाना पङता है तो, ऐसे में कितनी बातें हैं जो अनकही रह जाती हैं। लिजिए हमारा दूसरा गाना कुछ इसी तरह की अनकही बातों को आपके लहजे में कह रहीं हैं। गीत के बोल हैं पियू बोले, पियू बोले, और इसे गाया है सोनू नीगम और श्रेया घोषाल ने

 

सपना : दोस्तों, आजकल पूरे भारत में मुन्नी का नाम बङे जोर-शोर से लिया जा रहा है। क्या आपको पता है कि यह मुन्नी कौन है। जीहाँ, आपने बिल्कुल ठीक समझा, मैं भी इसी पेशोपेश में पङी हूँ कि आखिर यह मुन्नी कौन है जिसके लिए सभी बदनाम हो रहे हैं।

विकास : आपने बिल्कुल सही कहा। भारत में अभी इस गाने ने धूम मचायी हुई है। आप कहीं भी जाईए आपको यह गाना सुनते हुए लोग जरूर मिलेंगे। लिजिए इसी के साथ यह गाना सुनिए और पता चले तो हमें भी बताईए कि आखिर मुन्नी है कौन। गात के बोल हैं मुन्नी बदनाम हुई और इसे गाया है ममता शर्मा ने।

 

सपना : हमारे पास काफी श्रोताओं के खत आते रहते हैं । कुछ श्रोताओं ने लिखा है कि हम हमेशा पुराने गीत ही सुनाते हैं।

विकास : दोस्तों आप भूल रहे हैं कि आज भी पुराने गीत जितने लोकप्रिय हैं उतने नये गीत नहीं हो पाते हैं। लिजिए आज हम आपको रफी साहब के आवाज में एक गीत सुनाते हैं । आशा है आप सभी श्रोताओं को यह गीत जरूर पसंद आएगा।

 

विकास : हमारे पास गीत को लेकर काफी शिकायतें भी आती है। जैसे कि हमारे एक श्रोता ने लिखा है कि हम नये गाने पेश नहीं करते हैं। जीहाँ इनका कहना बिल्कुल ठीक है हमे भी जबाने के साथ चलना चाहिए और हमारे सभी श्रोताओं का पूरी तरह ध्यान रखना चाहिए।

सपना : जीहाँ हमारे कार्यक्रम को पसंद करने वाले सभी उम्र के श्रोता हैं ऐसे में हमें सभी श्रोतोओं की पसंद को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है। लिजिए इसी के साथ हमारा यह गाना सुनिए। गीत के बोल हैं कभी कभी अदिती ऐसा लगता है और इसे गाया है राशिद अली ने।

 

विकास : जीहाँ जब कोई किसी को अपना लगने लगता है तो वह बस उसी के यादों में खोया रहना चाहता है, उसी के सपनों में जीना चाहता है, उसी को अपना सबकुछ मान बैठता है। ऐसे में अगर उसका साथ भी मिल जाए फिर तो बात ही बन जाती है। सबकुछ अच्छा लगने लगता है। है न ... जी।

सपना : जी. आपने बिल्कुल मेरे मन की बात कही है। इसी के साथ दोस्तों यह गाना जिससे आपको भी ऐसे हमसफर की याद दिला ही देते हैं। लिजिए सुनिए हमारा अगला गाना गाने के बोल हैं तेरा साथ है कितना प्यारा। इसे गाया है किशोर कुमार और सपना मुर्खजी ने।

 

विकास : दोस्तों, अब हमारा आपसे विदा लेने का समय आ गया है। चलते-चलते आपसे यही कहूँगा कि यह जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए इसे खुल कर जियो। हमें आपके पत्र और सुझाव का इंतजार रहेगा।

सपना : पत्र और सुझाव भेजने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अब हम इसी गाने के साथ आपसे विदा लेते हैं। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040